बगहा में सड़क पर मगरमच्छ देख भगदड़
बगहा : पटखौली वार्ड नंबर दो में शनिवार की रात पोखर की बगल में पीसीसी सड़क पर मगरमच्छ को देख भगदड़ मच गयी. जानकारी के अनुसार, पटखौली अहीरटोली के शर्मा यादव सुखपुरवा स्थित अपने मवेशी के बथान पर जा रहे थे. वार्ड आयुक्त के घर के पीछे पीसीसी सड़क पर मगरमच्छ लेटा हुआ था. टार्च […]
बगहा : पटखौली वार्ड नंबर दो में शनिवार की रात पोखर की बगल में पीसीसी सड़क पर मगरमच्छ को देख भगदड़ मच गयी. जानकारी के अनुसार, पटखौली अहीरटोली के शर्मा यादव सुखपुरवा स्थित अपने मवेशी के बथान पर जा रहे थे. वार्ड आयुक्त के घर के पीछे पीसीसी सड़क पर मगरमच्छ लेटा हुआ था. टार्च की रोशनी में मगरमच्छ देख शर्मा यादव चिल्लाते हुए गांव की ओर भागे.
उनके पीछे जा रहे कई अन्य राहगीर भी चिल्लाने लगे. इनलोगों की आवाज सुन बभीखन पटेल, सिपाही यादव, हरींद्र पटेल सहित अन्य लोग लाठी लेकर घटनास्थल
बगहा में सड़क
पहुंचे. तब तक मगरमच्छ पीसीसी के समीप स्थित पोखर में प्रवेश कर चुका था. मगरमच्छ की खबर से आसपास के लोगों में दहशत है. इस बाबत वार्ड नंबर दो के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजयमोहन प्रसाद ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. ग्रामीणों ने बताया कि समीप के गंडक नदी से निकल कर मगरमच्छ पोखर तक पहुंच गया है.