भाई ने तोड़ा मृत बहन की ससुराल के घर का ताला, सामान ले जा रहे भाई व दोस्तों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बाइकें तोड़ीं, देखें वीडियो

बेतिया : शादी के बाद बहन की उसकी ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद भाई ने पहले अपने जीजा व उसके पूरे परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और फिर सभी के जेल चले जाने के बाद बंद पड़े घर का ताला तोड़ सभी सामान लूटने लगा. बाद में लूटे गये सामान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 2:47 PM

बेतिया : शादी के बाद बहन की उसकी ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद भाई ने पहले अपने जीजा व उसके पूरे परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और फिर सभी के जेल चले जाने के बाद बंद पड़े घर का ताला तोड़ सभी सामान लूटने लगा. बाद में लूटे गये सामान को ट्रैक्टर पर लाद कर ले जाते देख ग्रामीण भड़क उठे. उसके बाद ग्रामीणों ने भाई समेत उसके साथ आये छह अन्य युवकों की जम कर धुनाई कर घर में कैद कर लिया और हंगामा करने लगे. लाठी-डंडे लेकर आये ग्रामीणों ने घर में कैद युवकों की चार बाइकें भी तोड़ दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद बवाल शांत हुआ.

शिकारपुर थाने के धूमनगर की शबनम खातून की शादी सिरसिया गांव के तबरेज आलम से हुई थी. करीब एक माह पहले संदिग्ध हालत में लगी आग से शबनम की उसकी ससुराल में मौत हो गयी. मामले में शबनम के मायके वालों ने पति तबरेज आलम समेत इसके पूरे परिवार के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया. इसके बाद करीब एक माह से इनके घर पर ताला बंद था. इधर, सोमवार को मृत विवाहिता का भाई अपने छह दोस्तों के साथ बाइक से आया. वह साथ में ट्रॉली वाला ट्रैक्टर भी लाया था. सभी ने बंद पड़े घर का ताला तोड़ दिये और घर में रखे सभी सामान ट्रैक्टर पर लादने लगे. इसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और घर में घुसे युवकों की पिटाई शुरू कर दी और फिर उन्हें घर में कैद कर बवाल मचाने लगे.

Next Article

Exit mobile version