रिहायशी क्षेत्रों में सांपों का आतंक

वाल्मीकिनगर : नेपाल के पहाड़ी इलाकों से बरसात में नदी के रास्ते विषैले सांपों का वाल्मीकिनगर में बहकर आने का सिलसिला जारी है. यह सांप पानी की धारा में बहकर आने के बाद किनारे का रुख करते हैं और वन क्षेत्र में प्रवेश कर जाते है. नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 3:57 AM

वाल्मीकिनगर : नेपाल के पहाड़ी इलाकों से बरसात में नदी के रास्ते विषैले सांपों का वाल्मीकिनगर में बहकर आने का सिलसिला जारी है. यह सांप पानी की धारा में बहकर आने के बाद किनारे का रुख करते हैं और वन क्षेत्र में प्रवेश कर जाते है. नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण यह सांप ऊंचे स्थानों की खोज में रिहायशी क्षेत्रों में आए दिन प्रवेश कर रहे हैं.

इस सांपों द्वारा आम आदमियों को अपने दंश से मौत की नींद सुलाया जा रहा है. ये सांप इतने विषैले होते हैं कि इनके काटने के बाद शीघ्र इलाज नहीं मिला तो पीड़ित की मौत होना निश्चित है. इनदिनों वाल्मीकिनगर क्षेत्र में सांपों के काटने का सिलसिला और ग्रामीणों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी आरके सिन्हा ने बताया कि नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिषधर सर्प पानी की धारा में बह जाते हैं

और पानी में बहकर यह सांप वन क्षेत्रों से होते हुए रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. बरसात के दिनों में इनसे बचाव का एक ही उपाय है कि ग्रामीण सतर्क व सजग रहे. रात्रि के समय घर के आस पास प्रकाश की व्यवस्था रखें और घर के आस पास साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखें. शौच के लिए शौचालय का उपयोग करे.शौच हेतु वन क्षेत्र में न जायें. ग्रामीणों की सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है.

हालांकि वन क्षेत्रों से सटे रिहायशी क्षेत्रों के इलाके में इनदिनों वनकर्मियों की गश्ती बढ़ा दी गई है.

Next Article

Exit mobile version