रामनगर : सावन महीने की तीसरी सोमवारी को लेकर भक्तों का जत्था रामनगर पहुंचने लगा है. प्रसिद्ध नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक को लेकर नगर के सबुनी पोखरा पर शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू रविवार से ही शुरू हो गया है़ सबुनी पोखरा पर श्रद्धालुओं के ठहराव को लेकर चंपारण कांवर संघ की ओर से सारी व्यवस्था की गई है़ संघ के महामंत्री रतन कुमार गुप्ता ने बताया कि सावन महीने में प्रतिवर्ष यहां के सबुनी पोखरा पर कांवरियों का जत्था पहुंचता है़
वैसे तो इस स्थान पर सभी दिन भीड़ भाड का माहौल रहता है लेकिन रविवार को कांवरिया सबुनी पोखरा पर विश्राम करने के बाद सोमवार को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. यहां ठहरनेवाले भक्तों के लिए कांवरियां संघ की ओर से भोजन, गर्म पानी और दवा की व्यवस्था रहती है़ जो अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते है़ं महामंत्री ने बताया कि सबुनी पोखरा के चौमुखी विकास के लिए नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सावित्री देवी और उप मुख्य पार्षद पूनम द्विवेदी की ओर से भी आश्वासन दी गई है़ कांवरियों को भोजन कराने के मौके पर रामनारायण मिश्र, रामेश्वर श्रीमाली, चंद्रमोहन शर्मा, हरिकिशुन गुप्ता, अविनाश गुप्ता, भरत कुमार अमृत आदि मौजूद रहें.