11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नाव व दो साइकिल समेत 205 बोतल शराब जब्त

अलग -अलग छापेमारी में दो तस्कर गिरफ्तार वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर सीमा पर तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी के जवानों ने बीतीरात अलग अलग छापेमारी के दौरान 205 बोतल नेपाली शराब, एक नाव,दो साइकिल समेत दो तस्कर को धर दबोचा. लक्ष्मीपुर रमपुरवा बीओपी के सहायक उपनिरीक्षक विजय गिरी गोसाई ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी […]

अलग -अलग छापेमारी में दो तस्कर गिरफ्तार

वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर सीमा पर तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी के जवानों ने बीतीरात अलग अलग छापेमारी के दौरान 205 बोतल नेपाली शराब, एक नाव,दो साइकिल समेत दो तस्कर को धर दबोचा.
लक्ष्मीपुर रमपुरवा बीओपी के सहायक उपनिरीक्षक विजय गिरी गोसाई ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर नेपाल से विवादित सुस्ता के रास्ते होकर धनैया रेता से गुजरने वाले है.इस दौरान टीम गठित कर धनैया रेता में नाका लगायी गयी.रात्रि में लगभग 12 बजे साइकिल की आवाज की आहट पर जब जवानों ने ललकारा तब आरोपी भागने का प्रयास करने लगा.जिसे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया.आरोपी के पास से साइकिल पर लदी प्लास्टिक की कैरेट में 30 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी.आरोपी की पहचान कैलाशपुर हवाई अड्डा निवासी लोरिक चौधरी के रूप में की गयी है.जब्त शराब,साइकिल व तस्कर को स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया की नई उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 67/17 दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.छापेमारी में एसएसबी के हेड कांस्टेबल अमित तिवारी, उदय माझी,मुकेश कुमार,शंभू नाथ सिंह,तस्वीर अहमद आदि शामिल रहे.वहीं दूसरी ओर एसएसबी 21वी वाहिनी एफ कंपनी रमपुरवा के अधिकारी व जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 30 बोतल नेपाली शराब, साइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.तैनात सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि रमपुरवा पुल के पास जवानों ने साइकिल की आवाज पर ललकारा तब साइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगा.जिसे जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
साइकिल की तलाशी लेने पर साइकिल के पीछे कैरियर पर राखी झोले में 30 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया.आरोपी की पहचान चंपापुर निवासी रमेश महतो के रूप में की गई है.छापेमारी में जैनुलाब्द्दीन,अवधेश सिंह,विकास कुमार,चंद्रपाल,विश्व जीतमल,संजीव कुमार आदि शामिल रहे है. जब शराब तथा तस्कर को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.
वहीं झंडुटोला में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश कुमार मीना ने बताया की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार की सुबह तीन बजे साधू घाट में नाका के दौरान आहट पर जब जवानों ने ललकारा तो दो तस्कर नाव से पानी में कूदकर नेपाल की तरह भाग निकले.नाव की तलाशी लेने पर नाव से 145 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया गया.जब्त शराब और नाव को वाल्मीकिनगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.छापेमारी में गोपाल,अपूर्व लाहान,शेषनाथ यादव, शिवदयाल यादव,सरवर आलम,करण सिंह,अर्जुन नाथ टूडू आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें