आधे-अधूरे शेड पर भड़की जांच टीम

मनरेगा . दिल्ली से पहुंची टीम ने िकया मूल्यांकन 17 पशुपालन शेड में मिले नाद व फर्श, नहीं थे शेड पुलिया निर्माण व पौधरोपण का भी लिया जायजा प्रत्येक प्रखंड की दो पंचायतों का करना है निरीक्षण बैरिया : प्रखंड मुख्यालय के तधवाननदपुर पंचायत में मनरेगा के कार्यों का मूल्यांकन भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 5:01 AM

मनरेगा . दिल्ली से पहुंची टीम ने िकया मूल्यांकन

17 पशुपालन शेड में मिले नाद व फर्श, नहीं थे शेड
पुलिया निर्माण व पौधरोपण का
भी लिया जायजा
प्रत्येक प्रखंड की दो पंचायतों का करना है निरीक्षण
बैरिया : प्रखंड मुख्यालय के तधवाननदपुर पंचायत में मनरेगा के कार्यों का मूल्यांकन भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की टीम ने बुधवार को किया.
मूल्यांकन के दौरान तधवानंदपुर पंचायत में बने पशुपालन शेड को आधा-अधूरा देखकर दिल्ली की टीम के समन्वयक डॉ साकेत बिहारी ने कार्यक्रम पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि धरातल पर ऐसे आधा-अधूरा का कार्य नहीं चलेगा. शेड जिसके नाम पर है वैसे शेड होना चाहिए. सिर्फ नाद और फर्श बना देने से काम नहीं चलेगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस पंचायत में लगभग 17 ऐसे लाभार्थी हैं, जिनका पशुपालन का शेड बना है, लेकिन ऊपर से छज्जा नहीं है.
साथ ही में उन्होंने पंचायत में मनरेगा के द्वारा किए गए पुलिया निर्माण और पौधरोपण का भी जायजा लिया और लाभुकों से एक-एक करके पूछताछ भी की. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में दो पंचायत का निरीक्षण करना है और इसका रिपोर्ट दिल्ली भारतीय लोक प्रशासन शाखा में देना है. निरीक्षण में एसगुल राहुल सिंह शामिल रहे. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रभान राय, प्रमोद कुमार, कनीय अभियंता विजय कुमार, पीआरएस सोनालाल कुमार, मुखिया अशोक शर्मा, विनोद प्रसाद आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version