किशोरी की हत्या, शव फेंका
वारदात. नानपुर थाना के गौरी गांव की घटना नानपुर : थाना क्षेत्र के गौरी गांव में एक किशोरी की हत्या कर दी गयी. वहीं शव को गांव स्थित गंगा सागर पोखर में फेंक दिया गया. बुधवार की अहले सुबह शव देख कर सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान राजा राम राय की पुत्री विभा कुमारी, […]
वारदात. नानपुर थाना के गौरी गांव की घटना
नानपुर : थाना क्षेत्र के गौरी गांव में एक किशोरी की हत्या कर दी गयी. वहीं शव को गांव स्थित गंगा सागर पोखर में फेंक दिया गया. बुधवार की अहले सुबह शव देख कर सनसनी फैल गयी.
मृतका की पहचान राजा राम राय की पुत्री विभा कुमारी, 15 वर्ष के रूप में की गयी है. गौरी निवासी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. हालांकि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम में हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने किशोरी का वेसरा जांच कराने का निर्णय लिया है.
वहीं वेसरा सुरक्षित रख लिया है. इधर, घटना की बाबत मृतका के पिता राजा राम राय के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही किशोरी राय व पवन राय समेत पांच को आरोपित किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी सह डीएसपी पुपरी पंकज कुमार ने बताया हैं कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
पुलिस जांच कर रहीं है. बताते चले की राजा राम राय की पुत्री विभा कुमारी नौवी कक्षा की छात्रा थी. मंगलवार को वह कोचिंग पढ़ने रायपुर गयी थी. लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी. परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते नजर आये.
जबकि बुधवार को गांव के पोखर में तैरता हुआ उसका शव मिला. शव मिलने की सूचना के बाद नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक सूकन सहनी, रामाज्ञा चौधरी व सुभाष पासवान बीएमपी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम बाद परिजन को शव सौंप दिया है. घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम है.
गांव के पोखर से मिला किशोरी का शव
मंगलवार को कोचिंग से किशोरी थी गायब