73 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी समेत तीन गिरफ्तार

बगहा/मधुबनी : बगहा रेलवे स्टेशन से एक शराब कारोबारी को जीआरपी पुलिस ने जांच के क्रम में डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से 45 बोतल लैला शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बगहा जीआरपी हवलदार रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम गोरखपुर से आ रही 152052 डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही बगहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:09 AM

बगहा/मधुबनी : बगहा रेलवे स्टेशन से एक शराब कारोबारी को जीआरपी पुलिस ने जांच के क्रम में डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से 45 बोतल लैला शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बगहा जीआरपी हवलदार रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम गोरखपुर से आ रही 152052 डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही बगहा रेलवे स्टेशन पर पहुंची.

उसी क्रम में कांस्टेबल मो.इंतजार आलम व अन्य सहयोगियों के द्वारा बोगी जांच के क्रम मे बैग मे रखे देशी लैला शराब की 45 बोतल के साथ योगापट्टी थाना क्षेत्र के सहादतपुर निवासी ललन यादव को गिरफ्त्तार कर लिया गया. विशेष पूछताछ के लिए जीआरपी थाना नरकटियागंज को सुपुर्द कर दिया गया.वहीं दूसरी ओर बगहा थाना की पुलिस ने गोड़ियापट्टी मुहल्ला में छापेमारी कर 28 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. बगहा थानाध्यक्ष मो.अयूब ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब का खेप

गोड़ियापट्टी में पहुंचा है. सूचना के आधार पर प्रकाश कुमार के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी में 28 बोतल शराब के साथ कारोबारी प्रकाश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया. इस मामले में बगहा थाना में कांड संख्या 373/17 दर्ज किया गया है. छापेमारी में दारोगा मेराज खान,संतोष कुमार सिंह,मंजय कुमार तथा मनोज कुमार शामिल रहे.

वहीं मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार धनहा थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम पीपी तटबंध के धनहा गौतम बुद्ध सेतु चौक पर जांच के दौरान एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जटहा थाना के खरसाल बबूईया निवासी धनधर यादव जो उत्तर प्रदेश से शराब पीकर भितहा प्रखंड के किसी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था.उसने जब पुलिस टीम को देखा तो भागने लगा. जिसे जवानों ने पकड़ लिया.शराबी की मेडिकल जांच दहवा पीएचसी में करवाया गया. इस मामले में थाना में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version