610 बोतल शराब व स्कार्पियो के साथ एक गिरफ्तार

मुख्य कारोबारी फरार, वाहन मालिक समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज सिकटा : बलथर पुलिस ने 610 बोतल नेपाली सौंफी शराब व एक वाहन के साथ उसके चालक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. हालांकि मुख्य कारोबारी भाग निकलने में कामयाब हो गया. पुलिस ने इस दौरान एक स्कार्पिओ वाहन भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:10 AM

मुख्य कारोबारी फरार, वाहन मालिक समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज

सिकटा : बलथर पुलिस ने 610 बोतल नेपाली सौंफी शराब व एक वाहन के साथ उसके चालक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. हालांकि मुख्य कारोबारी भाग निकलने में कामयाब हो गया. पुलिस ने इस दौरान एक स्कार्पिओ वाहन भी जब्त किया है.
थानाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर भंवरा गांव के रेलवे ढाला के समीप की गयी. सूचना मिली कि नेपाल से एक उजले रंग की स्कार्पियो वाहन संख्या बीआर22पी 4953 पर भारी संख्या में शराब का खेप निकलने वाली है. सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और इस क्रम में वाहन को आते देख रेलवे ढाला के पास उक्त वाहन को रोका गया. हालांकि पुलिस को देखते हुए मुख्य कारोबारी भाग निकला.
उसकी पहचान बेतिया नगर थाना के नवका बाजार निवासी अशोक साह भाग निकला. वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें रखा 610 बोतल नेपाली सौंफी शराब मिली. एक को दबोच लिया गया. जिसकी पहचान मनुआ पुल थाना के गुरवलिया गांव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि वैसे इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें वाहन मालिक संजय कुमार, फरार कारोबारी अशोक प्रसाद व चालक शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पकड़ाये वाहन चालक को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version