एनआरआइ के घर से छह लाख के आभूषण चोरी वारदात : एक

कमरे का ताला काट कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम एनआरआइ की पत्नी घर में रहती है अकेले, ताला बंद कर दूसरे कमरे में चली गयी थी सोने सुबह जगी तो कमरे का ताला कटा हुआ देख पुलिस को दी सूचना बेतिया : शहर से सटे मंशाटोला में एनआरआइ मीर रहमतुल्लाह के घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:11 AM

कमरे का ताला काट कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

एनआरआइ की पत्नी घर में रहती है अकेले, ताला बंद कर दूसरे कमरे में चली गयी थी सोने
सुबह जगी तो कमरे का ताला कटा हुआ देख पुलिस को दी सूचना
बेतिया : शहर से सटे मंशाटोला में एनआरआइ मीर रहमतुल्लाह के घर से चोरों ने छह लाख की कीमत के आभूषण उड़ा लिये हैं.
चोरी की घटना कमरे का ताला काटकर की गयी. घटना के समय एनआरआइ मीर रहमतुल्लाह की पत्नी अख्तरी शाहीन घर में अकेले थी. वह दूसरे कमरे में सो रही थी. पीड़िता अख्तरी ने चोरी की घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एफआइआर में पीड़िता ने बताया कि उसका पति मीर रहमतुल्लह विदेश में रहते हैं.
वह मंशाटोला स्थि त अपने आवास में रहती है. पीड़िता रात में खाना कर ताला बंद कर दूसरे कमरे में सोने चली गयी. सुबह जगी,तो देखी कि कमरे का ताला कटा हुआ. जब वह अंदर गयी,तो देखा कि कमरे में रखे समान इधर-उधर बिखरे हुए हैं. अलमीरा का ताला टूटा हुआ व उसमें रखे गये आभूषण गायब है. चोरी गयी आभूषण की कीमत पीड़िता ने लगभग छह लाख बतायी है. चोरी की घटना की सूचना अख्तरी ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल मौके- ए-वारदात की छानबीन कर कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version