अवैध वसूली के विरोध में टेंपो संघ का प्रदर्शन
बेतियाः अवैध रुप से पार्किग शुल्क वसूली के विरोध में टेंपो चालक संघ ने बेतिया राज प्रबंधक के कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया. राज डय़ोढ़ी परिसर में अवैध पार्किग शुल्क लेने से क्षुब्ध आक्रोशित टेंपो चालकों ने राज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. नेतृत्व कर रहे संघ के सचिव मो नदीम ने बताया की […]
बेतियाः अवैध रुप से पार्किग शुल्क वसूली के विरोध में टेंपो चालक संघ ने बेतिया राज प्रबंधक के कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया. राज डय़ोढ़ी परिसर में अवैध पार्किग शुल्क लेने से क्षुब्ध आक्रोशित टेंपो चालकों ने राज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. नेतृत्व कर रहे संघ के सचिव मो नदीम ने बताया की कोर्ट व प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए राज प्रबंधन अवैध रूप से दस रुपया पार्किग शुल्क लिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पूर्व में दिये गये धरना के बाद प्रशासन ने अगले सत्र से इस वसूली पर प्रतिबंध लगवाने का आश्वासन दिया था. मगर नये सत्र में भी अवैध रूप से वसूली किया जा रहा है. विरोध करने पर कर्मी मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं. बताया कि एक शिष्टमंडल जब राज व्यवस्थापक शैलेंद्र कुमार चौधरी से मिल कर इस पर रोक लगाने की मांग की गयी तो उन्होंने कोर्ट के आदेश मिलने पर विचार करने की बात कही. तब मामला शांत हुआ. मौके पर अनीसु रहमान, रूस्तम मियां, बुधन साह आदि शामिल थे.