150 कार्टन विदेशी शराब जब्त
बेतिया : लगातार दूसरे दिन भी शहर के स्टेशन चौक के समीप पिकअप वैन पर लोड 150 कॉर्टन विदेशी शराब व गाड़ी को छापेमारी कर जब्त कर ली. इस दौरान पुलिस ने मनुआपुल थाना के जोकहां निवासी पिकअप चालक मुखलाल महतो को गिरफ्तार कर ली. जब्त शराब योगापट्टी थाना के डुमरी निवासी शराब माफिया सुनील […]
बेतिया : लगातार दूसरे दिन भी शहर के स्टेशन चौक के समीप पिकअप वैन पर लोड 150 कॉर्टन विदेशी शराब व गाड़ी को छापेमारी कर जब्त कर ली. इस दौरान पुलिस ने मनुआपुल थाना के जोकहां निवासी पिकअप चालक मुखलाल महतो को गिरफ्तार कर ली.
जब्त शराब योगापट्टी थाना के डुमरी निवासी शराब माफिया सुनील गुप्ता का बताया गया है. पुलिस सुनील की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. माफिया को जल्द गिरफ्तार करने की दावा कर रही है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनय कुमार को गुप्ता सूचना मिली की भारी मात्रा में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से हरियाणा से भारी मात्रा में विदेशी शराब रॉय स्टैग मांगाया गया है व शराब को बसवरिया मोहल्ले के स्टॉक किया गया है.
शराब माफिया स्टॉक किये गये शराब को ठिकाना लगाने के लिए अन्यत्र भेजा जा रहा है. शनिवार की देर रात में बसवरिया से लेकर स्टेशन चौक व हरिवाटिका के रास्ते में पुलिस जाल बिछा दी. रविवार की अहले सुबह एक संदिग्ध पीकअप वैन बीआर- 22 जी- 2921 दिखायी दी. जिसे स्टेशन चौक के समीप छापेमारी दल ने रोका. जब गाड़ी की तालाशी ली गयी,तो उसके अंदर 150 कॉर्टन रॉयल स्टैग का विदेशी शराब बरामद किया गया. पिकअप वैन के चालक मुखलाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को दिये बयान में चालक ने बताया है कि योगापट्टी थाना के डुमरी निवासी शराब माफिया सुनील गुप्ता ने हरियाणा से ट्रांसपोर्ट से मंगाया था. शराब को गाड़ी में लोड कर मझौलिया थाना के ग्रामीण इलाके में ले जाना था. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान के अलावे तकनीकी सेल के दारोगा विमलेन्दू कुमार, विनोद कुमार सिंह, सिपाही मुन्ना साह, अंजन कुमार आदि मौजूद रहे.
वैन पर लोड 46 कार्टन शराब जब्त : शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर मिनी पिकअप वैन पर लोड 46 कॉर्टन विदेशी शराब को जब्त की थी. इस दौरान पुलिस ने रौशन कुमार उर्फ भूषण, शराब माफिया के कर्मी संदीप कुमार योगापट्टी थाना के डुमरी निवासी को गिरफ्तार की थी. गिरफ्तार चालक व कर्मी ने योगापट्टी के डुमरी निवासी शराब माफिया सुनील गुप्ता का माल बताया था.
सुनील ने ही कर्मी संदीप को बाइक से नवरंगाबाग के समीप एक निजी ट्रांसपोर्ट में पहुंचाया था. जहां से गाड़ी में लोड कर शराब चनपटिया थाना के ग्रामीण इलाकों में पहुंचाना था. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गाड़ी पर लोड शराब तीन लालटेन चौक के समीप जब्त कर ली. वहीं चालक व कर्मी को गिरफ्तार कर ली थी.