गुस्सायीं महिलाएं, घेरा थाना

गुस्सा. छठघाट को लेकर बहुअरवा के लोगों ने िकया विरोध महादलित महिलाओं ने लगाया थाना पर अन्याय का आरोप, की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी जगदीशपुर : जमुनिया पंचायत के बहुअरवा गांव स्थित छठघाट के विवाद को थाना की ओर से तूल देने का आरोप लगाते हुए महादलित महिलाओं ने घेराव किया और थाना परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 3:40 AM

गुस्सा. छठघाट को लेकर बहुअरवा के लोगों ने िकया विरोध

महादलित महिलाओं ने लगाया थाना पर अन्याय का आरोप, की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
जगदीशपुर : जमुनिया पंचायत के बहुअरवा गांव स्थित छठघाट के विवाद को थाना की ओर से तूल देने का आरोप लगाते हुए महादलित महिलाओं ने घेराव किया और थाना परिसर में ही थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर गलत ढंग से महादलित पुरुषों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि थानाध्यक्ष ने छठघाट के जमीन रजिस्ट्री कराने वाले के पक्ष में काम कर रहे हैं और उनके मेल से छठ घाट के मुद्दे को हवा देने के लिए छह महादलितों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. जबकि इस छठ घाट पर उनके पूर्वजों की जमाने से छह गांवों के लोग छठ पूजा करते आ रहे हैं और इसकी जानकारी सभी पंचायत के प्रतिनिधियों को भी है. विधायक निधि से यहां छठ घाट का निर्माण भी किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों में जमुनिया के पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण राम, सीमा देवी, राधिका देवी, जिउत साह, महादेव प्रसाद, कौशल्या देवी, मीना देवी, बासमती देवी, रामाशीष प्रसाद,
अशोक प्रसाद आदि मुख्य रहे. इन लोगों ने बताया कि थानाध्यक्ष इनका आवेदन नहीं ले रहे हैं. इस विवाद को सुलझाने की जगह तूल दिया जा रहा है. जबकि विपक्षी ध्रुव प्रसाद और कृष्णा प्रसाद से आवेदन लेकर महादलितों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिये हैं. साथ ही आरोप लगाया कि इन लोगों पर थानाध्यक्ष की ओर से उल्टा दबाव दिया जा रहा है. इससे लगता है कि वे विपक्षियों के मेल में है. प्रदर्शनकारियों को विधायक प्रतिनिधि अशोक सिंह ने कहा कि छठ घाट का निर्माण होगा. इधर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने कहा कि प्रदर्शनकारियों का आरोप गलत है. ऐसी कोई बात नहीं है. वे इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version