हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

नरकटियागंज : बिजली के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत बुधवार को हो गयी है. हाइटेंशन तार उसके घर के बाहर गिरा हुआ था. जिसके चपेट में आने से मजदूर की मौत हुई है. मृतक की पहचान बैरिया गांव निवासी 52 वर्षीय गौरी पंडित के रूप में हुआ है. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 3:41 AM

नरकटियागंज : बिजली के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत बुधवार को हो गयी है. हाइटेंशन तार उसके घर के बाहर गिरा हुआ था. जिसके चपेट में आने से मजदूर की मौत हुई है.

मृतक की पहचान बैरिया गांव निवासी 52 वर्षीय गौरी पंडित के रूप में हुआ है. इस संबंध में बताया जाता है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी गौरी पड़ित के घर के सामने बिजली के तार टूट कर गिरा हुआ था.

सुबह में भोजन करके काम पर जाने के लिए वह जैसे ही निकला दरवाजे के समीप टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट मे आ गया. विद्युत तार की चपेट में आने यह बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों ने बांस व बल्ली के सहारें तार से इसको अलग किया. उक्त व्यक्ति को घायल अवस्था में ग्रामीणों ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अस्पताल के डॉ नवीन कुमार ने इसको मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि विद्युत तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने से पूर्व ही रास्ते में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. मृतक का भतीजा कन्हैया कुमार ने बताया कि मृतक गौरी पड़ित अपने परिवार में इकलौता कमाउ व्यक्ति थे. मजदूरी कर इन्होंने चार पुत्री एवं एक बेटा का पालन पोषण करते था. इनकी मौत होने से परिवार की स्थिति और दयनीय हो गई है.

Next Article

Exit mobile version