नरकटियागंज में सात जगह आयकर का छापा
नरकटियागंज : आयकर विभाग ने गुरूवार को नगर के सात जगहों पर एक साथ छापा मारा है़ टीम ने नगर के प्रमुख व्यवसायियों के यहां छापामारी किया है़ आयकर विभाग ने नगर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी टिंकू सिंह एवं बीए विश्वनाथ के प्रतीष्ठानों पर छापामारी किया है़ छापामारी दल में लगभग पचास से अधिक अधिकारी […]
नरकटियागंज : आयकर विभाग ने गुरूवार को नगर के सात जगहों पर एक साथ छापा मारा है़ टीम ने नगर के प्रमुख व्यवसायियों के यहां छापामारी किया है़ आयकर विभाग ने नगर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी टिंकू सिंह एवं बीए विश्वनाथ के प्रतीष्ठानों पर छापामारी किया है़
छापामारी दल में लगभग पचास से अधिक अधिकारी व कर्मी शामिल है़
इस संबंध में बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीम ने कपड़ा व्यवसायी टिंकू सिंह की दुकान व घर में छापामारी किया है़ वही नगर के पुरानी बाजार स्थित राइस मिल व चूड़ा व्यवसायी बी़ए़ विश्वनाथ के सभी प्रतिष्ठानों एवं घरों में छापामारी किया है़ जिसमें ओम गल्ला भंडार, अजंता राइस मिल, अजंता चूड़ा मिल, अजंता मार्बल सेंटर, राजहंस स्कूल सहित सभी गोदामों पर छापेमारी चल रही है़ बताया जाता है कि उक्त सभी प्रतिष्ठान बीए़ विश्वनाथ का है़ इसके साथ ही कपड़ा व्यवसायी टिंकू सिंह के दुकान में छापेमारी के समय बाहर से गेट बंद करके उनके दुकानों व मकानों में छापेमारी चल रही है़
आयकर विभाग के छापेमारी से नरकटियागंज के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है़ नगर के अधिकांश बड़े व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठानों में ताला बंद कर भाग खड़े हुये है़ आयकर विभाग के टीम के अधिकारियों द्वारा इन प्रतिष्ठानों की बही खाता से लेकर प्रतिष्ठानों के पास बुक तथा इससे संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है़ जांच के दौरान आयकर विभाग द्वारा किसी को भी मकान व दुकान के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है़ खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की जांच चल रही है़ आयकर विभाग में शामिल अधिकारी मीडियों कर्मियों को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है़ उनका कहना है कि अभी जांच चल रहा है़ जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.