बहनोई की जगह साला के सरेंडर का मामला तूल पकड़ा घटना : दो

बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के बसड़ा गांव में एक मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में यहां के निवासी अभियुक्त बहनोई कामरान गद्दी की जगह साले जैनुल गद्दी के न्यायालय में सरेंडर करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 5:04 AM

बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के बसड़ा गांव में एक मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में यहां के निवासी अभियुक्त बहनोई कामरान गद्दी की जगह साले जैनुल गद्दी के न्यायालय में सरेंडर करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

इस मामले में नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि इस मामले में कोर्ट के आशुलिपिक सुनील कुमार अंबष्ठ के आवेदन पर जैनुल गद्दी व कामरान गद्दी को नामजद किया गया है. जानकारी के अनुसार बसड़ा गांव में मारपीट की एक घटना हुई. इसको लेकर अनवर हुसैन ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में अभियुक्त गण ने सीजेएम के न्यायालय में 15 जून को आत्मसमर्पण कर जमानत का आवेदन दाखिल किया था.
इस दौरान न्यायालय ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया. 3 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराने वाले अनवर हुसैन ने सीजेएम के यहां आवेदन सौंपते हुए बताया कि मझौलिया थाना कांड संख्या 108/2017 में अभियुक्त कामरान गद्दी की जगह दूसरे व्यक्ति को आत्मसमर्पण कराया गया है. नामजद कामरान गद्दी के बदले जैनुल गद्दी को हाजिर कराया गया था. इस मामले में कोर्ट ने अधिवक्ता से भी जवाब तलब किया था. इसका खुलासा होने के बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कोर्ट के आशुलिपिक ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी
मझौलिया थाना क्षेत्र के बसड़ा गांव में हुई थी मारपीट, पांच बनाये गये थे अभियुक्त
बहनोई कामरान गद्दी की जगह जैनुल गद्दी हुआ था हाजिर

Next Article

Exit mobile version