घर में घुस कर गोली मार दी, मौके पर हुई मौत, उग्र ग्रामीणों ने जाम की सड़क

बेतिया : सहोदरा थाना क्षेत्र के बैदौली गांव में गुरुवार की रातमुखलाल मांझी को उसके ही घर में घुस कर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनिया मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. घर में घुस कर की गयी हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 1:29 PM

बेतिया : सहोदरा थाना क्षेत्र के बैदौली गांव में गुरुवार की रातमुखलाल मांझी को उसके ही घर में घुस कर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनिया मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. घर में घुस कर की गयी हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. बता दें कि पूर्व में स्थानीय मुखिया व उनके परिजन और मृतक मुखलाल माझी के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इस मामले में मृतक मुखलाल माझी जेल भी जा चुका है. अभी 15 दिन पूर्व ही मुखलाल माझी जेल से छूट कर आया था. गुरुवार की शाम को पशु चरा कर वह घर लौटा. रात में खाना खाया और सो गया. इस बीच देर रात किसी अपराधी ने उसे गोली मार दी. उसके परिवार में वृद्ध माता-पिता, पत्नी व दो साल की बच्ची है.

Next Article

Exit mobile version