रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव
मुख्य सड़क से ले गली मोहल्लों में घुटने तक बहता रहा बारिश का पानी जलजमाव से शहरवासियों को सड़क पर चलना हुआ मुहाल बेतिया : लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से पूरा शहर में पानी लग लग गया है. मुख्य सड़क से ले गली-मोहल्ले के सड़कों पर घुटने भर बारिश का […]
मुख्य सड़क से ले गली मोहल्लों में घुटने तक बहता रहा बारिश का पानी
जलजमाव से शहरवासियों को सड़क पर चलना हुआ मुहाल
बेतिया : लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से पूरा शहर में पानी लग लग गया है. मुख्य सड़क से ले गली-मोहल्ले के सड़कों पर घुटने भर बारिश का पानी बहता रहा. जलजमाव की समस्या को लेकर शहरवासियों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया.
आलम यह रहा कि मीना बाजार, सोआबाबू चौक, शहीद पार्क, द्वार देवी चौक से नगर थाना जाने वाली सड़क, नगर भवन, लाल बाजार से शहीद पार्क आने वाली सड़क, महाराजा पुस्तकालय में नाले का पानी सड़क पर बह भी रहा था. इतना ही नहीं नाले का कचरा भी सड़कों पर आ गया था. हल्की बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी.
जल जमाव की समस्या को ले घर से निकली सभापति, बारिश में भींग कर करायी सफाई : शहर में जमाव की समस्या को लेकर सभापति गरिमा सिकारिया घर से निकली. लगातार हो रही बारिश में भींग कर सड़कों पर बह रहे बरसात के पानी की निकासी का काम शुरू कराया. इतना ही नहीं होटल मंगल श्री के पास बहने वाले मुख्य नाले की सफाई का काम शुरू कराया. करीब दस वर्षों से जाम हुए मुख्य नाले की सफाई होते ही जलजमाव की समस्या कम हो गयी. सभापति ने सफाई कर्मियों को व्यवस्था को ले कड़ी फटकार भी लगायी. सफाई निरीक्षक संजय यादव को सख्त निर्देश देते हुए कही कि सफाई व्यवस्था हर हाल में पटरी पर रहे. इसमें किसी तरह की कमी हुई,तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शहरवासियों को हर हाल में जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलायी जायेगी. इसके लिए प्लानिंग के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही शहर को जल जमाव व गंदगी की समस्या से मुक्ति दिला दी जायेगी.
जिला कल्याण कार्यालय में घुसा बरसात का पानी : समाहरणालय के विकास भवन में स्थित जिला कल्याण कार्यालय शुक्रवार को पानी से सराबोर हो गया था. सुबह जब कल्याण कार्यालय के कर्मी कार्यालय में पहुंचे, तो पानी से लबालब था. पैरे रखने की तक की जगह नहीं थी. कार्यालय में करीब 4 से 6 इंच पानी जमा हो गया था. जिससे कार्यालय में रखे कई कागजात भी भींग गये थे. तत्काल दैनिक मजदूरों को लगाकर पानी निकालने का काम शुरू किया गया.
कार्यालय के कर्मी उसी पानी में बैठकर काम करते देखे गये. बताते हैं कि विकास भवन के पश्चिमी एवं दक्षिणी छोर पर छत से उतरने वाला पानी का पाइप टूट गया था. नीचे जाम होने के कारण दिवाल से रिसकर बारिश का पानी कार्यालय में घुस गया था. जिससे यह परेशानी उठानी पड़ी है. उधर जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि भवन के पिछले हिस्से का दिवार का प्लास्टर एकदम झड़ गया हैं. पीछे से जल जमाव के कारण बारिश एवं नाली का पानी रिसकर कार्यालय में आ गया है. पानी निकालने का काम करवायाजा रहा है और वरीय अधिकारियों को इस संबंध में प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.