कई ग्रामीणों ने तोड़ दिया शौचालय, ओडीएफ घोषित होने के नौ माह बाद भी नहीं हुआ था भुगतान, किया हंगामा

बेतिया : पश्चिम चंपारण जिले के नौतन प्रखंड रेखा सुंदर पट्टी गांव में ग्रामीणों ने अपने-अपने शौचालय तोड़ दिये हैं. गांव के ओडीएफ घोषित होने के नौ माह बाद भी शौचालय मद की राशि का भुगतान नहीं होने से ग्रामीण भड़के हुए हैं. शनिवार की सुबह एक-एक करके करीब आधा दर्जन ग्रामीणों ने अपना शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 10:19 AM
बेतिया : पश्चिम चंपारण जिले के नौतन प्रखंड रेखा सुंदर पट्टी गांव में ग्रामीणों ने अपने-अपने शौचालय तोड़ दिये हैं. गांव के ओडीएफ घोषित होने के नौ माह बाद भी शौचालय मद की राशि का भुगतान नहीं होने से ग्रामीण भड़के हुए हैं. शनिवार की सुबह एक-एक करके करीब आधा दर्जन ग्रामीणों ने अपना शौचालय तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया.
ग्रामीण प्रयाग साह, बंधु साह, लोहा यादव, गरीब राम समेत अन्य लोगों ने बताया कि करीब नौ माह पहले उन्होंने कर्ज लेकर अपना शौचालय बनवाया था. उस समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि एक माह बाद ही खाते में शौचालय मद के 12,000 रुपये आ जायेंगे, लेकिन नौ माह बाद भी अब तक पैसा नहीं मिला. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर भी काट चुके हैं. इसी बात से नाराज ग्रामीण शनिवार को अपने-अपने शौचालयों को तोड़ना शुरू कर दिया. घटना को लेकर पूरे प्रखंड में चर्चा हो रही है. वहीं, शौचालय तोड़े जाने की घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version