सिर्फ उगाही करते हैं प्रखंड व अंचलों में तैनात प्राइवेट कर्मचारी पंसस बोर्ड की बैठक
सदस्यों ने उठाया मुद्दा, भ्रष्टाचार को लेकर हुए मुखर आंगनवाड़ी केंद्रों में लूट-खसोट को रोकने की रखी मांग विद्यालयों में अनियमितता का मामला भी उठा, बैठक में विधायक भी रहे मौजूद नौतन : पंचायत समिति की बैठक में शनिवार को प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया. सदस्यों ने बारी-बारी सभी कार्यालयों में […]
सदस्यों ने उठाया मुद्दा, भ्रष्टाचार
को लेकर हुए मुखर
आंगनवाड़ी केंद्रों में लूट-खसोट
को रोकने की रखी मांग
विद्यालयों में अनियमितता का मामला भी उठा, बैठक में विधायक भी रहे मौजूद
नौतन : पंचायत समिति की बैठक में शनिवार को प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया. सदस्यों ने बारी-बारी सभी कार्यालयों में उगाही की बातें उठायी.
प्रखंड व अंचल में जहां गैर सरकारी कर्मियों पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा. वहीं सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में भी लूटखसोट पर सदस्य हमलावर रहे. विधायक नारायण प्रसाद की मौजूदगी में हुई बैठक में भारी गहमागहमी के बीच दर्जनों प्रस्तावों पर चर्चा के बाद सहमति बनी और उसे पारित किया गया. जबकि कई प्रस्ताव पर विरोध भी हुए.
बैठक की कार्रवाई अपराह्न एक बजे से प्रखंड प्रमुख जुबैदा खातून की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक में सिर्फ पंचायत समिति सदस्यों ने ही भाग लिया. प्रखंड जुबैदा खातून के निर्देश पर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पिछले बैठक में आये प्रस्तावों पर कार्यवाही की जानकारी दी और बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया. विधायक नारायण प्रसाद साह ने कहा कि जन भावनाओं को ख्याल में रखते हुए विकास कार्यों में अपनी योगदान दें. अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठा कर कार्य करने का सुझाव दिया. बैठक में पंसस नंदलाल यादव ने कहा कि बैठक से गायब कनीय अभियंता समेत अन्य अधिकारियों से जवाब तलब किया जाय. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में लूट-खसोट का मुद्दा सुर्खियों में छाया रहा.
इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा बसेरा अभियान, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत तमाम योजनाओं में गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई की मांग सदस्यों ने किया. इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अंचल व प्रखंड में गैर सरकारी कर्मियों को अविलंब हटाया जाय. आरोप लगाया गया कि गैर सरकारी कर्मी खासकर राजस्व कर्मियों की अटर्नी गोपनीयता को भंग कर गलत कार्यों से पैसा उगाही करते हैं. सदस्य मधु सिंह ने प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में अनियमितता व दुर्व्यवस्था का मुद्दा उठाया. बैठक मे उप प्रमुख सरोज देवी, सीओ विवेक कुमार मिश्र, पीओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, बीएओ रत्नाकर द्विवेदी, श्रीनिवास राम, सिद्धनाथ राय, सदस्य मोतीलाल राम, विनोद, गोपालजी सिंह, मुनीलाल साह, उधो राय, मुहम्मद अंसारी, मनोरमा देवी, हीरा देवी, माया सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे.