बस के केबिन से गिर कर यात्री की मौत

बेतिया : मोतिहारी-बेतिया एनएच-28 बी मुख्य मार्ग पीपरा चौक के समीप बस के केबिन का शीशा टूट के कारण उसमें बैठे दो यात्री बाहर गिर गये. जिससे एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक छावनी निवासी शमसूल हसन बताया गया है. वही घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 1:24 PM
बेतिया : मोतिहारी-बेतिया एनएच-28 बी मुख्य मार्ग पीपरा चौक के समीप बस के केबिन का शीशा टूट के कारण उसमें बैठे दो यात्री बाहर गिर गये. जिससे एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक छावनी निवासी शमसूल हसन बताया गया है. वही घायल यात्री सिरिसया ओपी के चरगांहा निवासी सुबीर कुमार बताया गया है. थाना के दुर्घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. जबकि सुबीर को गंभीर हालत में पुलिस ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती करायी.
इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सुबीर की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. वहीं बस को पुलिस ने जब्त कर ली. बताया जाता है कि छावनी निवासी शमसूल हसन व सुबीर रविवार की सुबह न्यू बस स्टैंड से रक्सौल जाने के लिए एक निजी बस में सवार हुए. बेतिया-मोतिहारी एनएच-28 बी पीपरा चौक के समीप पटना जा रही एक बस से साइड लेने का प्रयास चालक कर रहा था. इसी बीच चालक संतुलन खोल दिया. जिससे बस आगे जा रही बस से टकरा गयी. लेकिन आगे वाली बस की गति तेज होने के कारण वह निकल गयी. आगे का हिस्सा टकराने से केबिन का शीशा टूट गया.
गिरने के बाद बस में फंसे शमसुल
केबिन में बैठे शमसूल व सुबीर बाहर गिर गये. शमसूल बस में फंस गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि बाहर गिरने से सुबीर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद बस चालक व उसके स्टाॅफ गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने बस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे ले ली व बस को जब्त कर ली. वही गंभीर रूप से घायल सुबीर को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती करायी. जहां उसकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.
बेतिया : बाइक की ठोकर से एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान साठी थाना के साठी गांव निवासी 40 वर्षीय रामजीत राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रामजीत राम शनिवार की देर साहब घर से शौच के लिए निकले थे. इसी दौरान बाइक की ठोकर से गंभीर रुप से जख्मी हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. हालांकि उनकी मौत एमजेके अस्पताल में ही देर रात हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version