दो तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई 10 किलो वजन की है मूर्ति, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की बतायी जा रही कीमत वाल्मीकिनगर : एसएसबी ने वाल्मीकिनगर के जटाशंकर मंदिर के पास से भगवान बुद्ध की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. लगभग 10 किलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 1:25 PM
एसएसबी की टीम ने गुप्त सूचना
के आधार पर की कार्रवाई
10 किलो वजन की है मूर्ति, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों
की बतायी जा रही कीमत
वाल्मीकिनगर : एसएसबी ने वाल्मीकिनगर के जटाशंकर मंदिर के पास से भगवान बुद्ध की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. लगभग 10 किलो वजनी इस मूर्ति को तस्कर नेपाल ले जाने की फिराक में थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये बतायी जा रही है.
सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी के मुख्यालय कमांडेंट अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तस्कर जटाशंकर वन क्षेत्र से होकर कोई पौराणिक मूर्ति भारत से नेपाल की तरफ ले जाने वाले हैं.
उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट गंडक बराज देवेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने जटाशंकर वन क्षेत्र में रविवार की सुबह नाका लगाया. लगभग आठ बजे जवानों ने दो लोगों को एक बाइक पर वाल्मीकि आश्रम वाली सड़क से आते देखा. जवानों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे.
एसएसबी जवानों ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से बुद्ध की मूर्ति बरामद हुयी. पकड़े गये दोनों तस्करों में एक की पहचान कुंभिया बिशुनपुरवा निवासी वकील मियां पिता अली हुसैन मियां तथा दूसरे की पहचान उत्तम साह पिता महंत शाह ग्राम भैरोगंज के रूप में की गई है. इस छापेमारी में यदुनाथ यादव, प्रमोद कुमार, राजेश ठाकुर, शिवानंद राठौर, संदीप मुखर्जी, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार, उमेश पाल, विजय घोष सहित लगभग दर्जनों जवान मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version