profilePicture

साठी में चोटी कटने पर बेहोश हुई बच्ची

साठी : यूपी, हरियाणा समेत बिहार के कई जिलों में चोटी काटे जाने के मामले में बीच सोमवार को लगातार दूसरे दिन जिले में चोटी काटे जाने का मामला सामने आया. रविवार को जहां बगहा के रामपुर में चोटी काटे जाने से दहशत फैली थी. वहीं दूसरे ही दिन साठी के सिरसिया में यह मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:24 AM
साठी : यूपी, हरियाणा समेत बिहार के कई जिलों में चोटी काटे जाने के मामले में बीच सोमवार को लगातार दूसरे दिन जिले में चोटी काटे जाने का मामला सामने आया. रविवार को जहां बगहा के रामपुर में चोटी काटे जाने से दहशत फैली थी.
वहीं दूसरे ही दिन साठी के सिरसिया में यह मामला आया. बताया गया कि विंध्याचल साह की 10 साल की बेटी मुन्नी कुमारी अपनी दादी लालपरी देवी के साथ घर के बाहर बैठी थी. तभी मुन्नी उठ कर घर में गयी और दौड़ कर बाहर निकली. इसके बाद रोने लगी कि मेरा बाल कट गया. उसके बाद बेहोश हो गयी. मामले को लेकर गांव में तरह-तरह का अफवाह फैली हुई है.

Next Article

Exit mobile version