बगहा में दो दिनों के अंदर दो महिलाओं के बाल काटे, सनसनी
बगहा : बगहा पुलिस जिला में दो दिन के दौरान दो गांवों में दो महिलाओं के साथ बाल काटने का घटना हुई है. दोनों महिलाओं के सर से बाल कट कर जमीन पर गिर गया. बीती रात बगहा थाना के दबगरटोली निवासी रंजीत राम की पत्नी शीला देवी के साथ घटना घटित हुई है. पीड़िता […]
बगहा : बगहा पुलिस जिला में दो दिन के दौरान दो गांवों में दो महिलाओं के साथ बाल काटने का घटना हुई है. दोनों महिलाओं के सर से बाल कट कर जमीन पर गिर गया. बीती रात बगहा थाना के दबगरटोली निवासी रंजीत राम की पत्नी शीला देवी के साथ घटना घटित हुई है.
पीड़िता शीला देवी ने बताया कि 7:30 बजे रात्री में अचानक सर में चक्र आया दर्द होने लगा और इसी दौरान मेरे सर से बाल कटने की आहट मिली. सकेंडों नहीं लगे और मेरे सर से बाल जमीन पर जा गिरे. मेरी हालत बिगड़ गयी. कुछ
प.चंपारण में
देर के बाद जब होश आया तो देखा कि मेरा सर का बाल जमीन पर गिरा पड़ा है. आज भी सर में बहुत दर्द हो रहा है.
लोगों की उमड़ी भीड़ : रात से ही गृह स्वामी रामस्वरूप के घर पर भारी भीड इकट्ठा होने लगी.पीड़िता के ससुर व ग्रहस्वामी रामस्वरूप कहते है कि मेरा उम्र लगभग 80 वर्ष हो गया है.लेकिन ऐसी घटना मैंने अपने जीवन काल में पहली बार देख रहा हूं.भागवान की अजब लिला है.हे भागवान हमारी बहू का रक्षा करना.इस दौरान दर्शकों में हसन बीबी बेगम, संगीता देवी, पीड़िता की सास बरसाती देवी, छोटे कुमार,मो.नौशाद, मो.जावेद, नन्हे यादव आदि लोग शामिल रहे. बगहा थानाघ्यक्ष ने बताया कि इस तरह की सूचना मुझे नहीं है. आवेदन मिलने पर जांच की जायेगी.