सरिसवा में अगलगी में बच्ची की मौत

सरिसवा, बेतियाः प्रखंड के बकुलिया टोला में 10 साल की बच्ची की झुलसने से मौत हो गयी. बकुलिया टोला रमपुरवा महनमा पंचायत में आता है. बताया जाता है, गुरुवार को अचानक बकुलिया टोले में आग लग गयी. इस दौरान दस साल की उजाला खातून खेल रही थी. आग देख कर वह घर से बाहर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 6:00 AM

सरिसवा, बेतियाः प्रखंड के बकुलिया टोला में 10 साल की बच्ची की झुलसने से मौत हो गयी. बकुलिया टोला रमपुरवा महनमा पंचायत में आता है. बताया जाता है, गुरुवार को अचानक बकुलिया टोले में आग लग गयी. इस दौरान दस साल की उजाला खातून खेल रही थी. आग देख कर वह घर से बाहर की ओर भागी, लेकिन इसी क्रम में टाट की झोपड़ी में फंस गयी. झोपड़ी का जलता हुआ एक हिस्सा उजाला के ऊपर गिर गया, जिसमें झुलसने से उसकी मौत हो गयी. उजाला की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं.

वहीं, आग से आधा दर्जन से ज्यादा घर जल गये. इनमें सदीक अंसारी, लालू सहनी, सिकंदर सहनी, मुख्तार अंसारी, रफीक अंसारी समेत मुसाफिर अंसारी के घर शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य खुसरूपरवेज उर्फ चुन्नू ने अगलगी की सूचना सीओ व थाने को दी.

वहीं, आग पर ग्रामीणों ने ही काबू पाया. अग्निशमन की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version