Loading election data...

दो अपराधी धराये

बेतियाः शातिर जाकिर के दो गुर्गो को नगर थाना की पुलिस ने राज कचहरी परिसर में हथियार के साथ धर दबोचा. गिरफ्तारों में स्टेशन चौक निवासी बुद्धदेव पान दुकानदार का पुत्र गोलू कुमार उर्फ छोटू तथा राजगुरू चौक निवासी मोहन लाल श्रीवास्तव का पुत्र अंतिम कुमार श्रीवास्तव शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 6:01 AM

बेतियाः शातिर जाकिर के दो गुर्गो को नगर थाना की पुलिस ने राज कचहरी परिसर में हथियार के साथ धर दबोचा. गिरफ्तारों में स्टेशन चौक निवासी बुद्धदेव पान दुकानदार का पुत्र गोलू कुमार उर्फ छोटू तथा राजगुरू चौक निवासी मोहन लाल श्रीवास्तव का पुत्र अंतिम कुमार श्रीवास्तव शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू तथा छड़ भी बरामद किया है. राज कचहरी परिसर में जहां से पुलिस ने दोनों अपराधियों को पकड़ा. उसी स्थल पर दो विदेशी शराब की बोतल भी मिली.

उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी का खुलासा गुरुवार को एएसपी अभियान राजेश कुमार ने की. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी राज कचहरी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गठित की गयी. राज कचहरी के पास से गोलू व अंतिम को गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधियों ने स्वीकारा है कि कुख्यात जाकिर के लिए काम करते है. दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. छापेमारी टीम का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार कर रहे थे.

ठेकेदार टिब्लू व क्रिकेटर मो. फिरोज पर दिन दहाड़े हुई गोलीबारी की घटना में गोलू व अंतिम कुमार शामिल थे. पुलिस के समक्ष दिये बयान में दोनों अपराधियों ने बताया कि ठेकेदार टिब्लू व क्रिकेटर मो. फिरोज पर की गोलीबारी में भी वे संलिप्त थे. जाकिर के कहने पर ही उन लोगों ने ठेकेदार पर गोली चलायी थी.

जेल जा चुका है गोलू

बाइक चोरी के मामले में स्टेशन चौक निवासी गोलू उर्फ छोटू पहले भी जेल जा चुका है. इधर कुछ वर्षो पहले जेल से बाहर निकलने के बाद वह अपने पिता के बुद्धदेव पान दुकान पर बैठता था. पुलिस के अनुसार लेकिन उसकी आपराधिक गतिविधि कम नहीं हुई थी. वह कुख्यात जाकिर के संपर्क में था.

किसी हत्या की थी तैयारी

जाकिर के दो गुर्गा की गिरफ्तारी से नगर में अफवाहों का बाजार गरम रहा. सूत्रों की माने तों गिरफ्तार अपराधी कि गुरुवार की रात्रि हॉस्पिटल रोड के एक दवा व्यवसायी की हत्या के अंजाम देने की तैयारी में थे.

Next Article

Exit mobile version