रुक-रुक कर होती रही बारिश, चक्रवात का रहा डर
साइक्लोन की आशंका को लेकर सहमे रहे लोग, मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश अगले 24 घंटे में हो सकती है जबरदस्त बारिश बेतिया : पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी की चपेट में रहे बेतियावासियों को शुक्रवार को दिन थोड़ा राहत भरा रहा. […]
साइक्लोन की आशंका को लेकर सहमे रहे लोग, मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट
डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश
अगले 24 घंटे में हो सकती है जबरदस्त बारिश
बेतिया : पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी की चपेट में रहे बेतियावासियों को शुक्रवार को दिन थोड़ा राहत भरा रहा. अहले सुबह से ही आकाश मे घना अंधेरा छाने लगा. मौसम आयी नमी के बाद झमाझम बारिश होने लगी.
इससे गरमी से राहत तो मिली, लेकिन सभावित साइक्लोन के असर को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति रही. कम लोग ही बाहर निकले. नतीजा सड़कों पर चहल-पहल कम रही. फिलहाल बारिश थमी रही, लेकिन मौसम का रूख देख आने वाले 24 घंटों में जबरदस्त बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. खास यह रहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी साइक्लोन के के खतरे के एलर्ट से शहरवासी उहापोह में रहे. जिनके बच्चे स्कूल चले गये थे वे भी चितिंत थे. तो जिनके परिजन बाहर निकले थे वे भी चितिंत. बारिश से कम साइक्लोन के खतरा को देखते हुए बाजार में भी लोग बाग कम दिखायी दे रहे थे.
गुरुवार को ही सिकटा में वज्रपात से एक बालिका के मौत के बाद यहां के लोग सर्तक दिख रहे थे. इधर, डीएम ने भी मौसम विभाग के अलर्ट को देख अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रखने का निर्देश दिया है. अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है. बाढ़ विभाग के अभियंताओं व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर उन्हें सतत निगरानी का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन से लोगों से अत्यधिक बारिश होने की दशा में सावधानी बरतने की अपील की है.
भीगते हुए स्कूली बच्चे पहुंचे अपने विद्यालय : सुबह में ठीक 6.30 से हीं बारिश ने अपना तेवर दिखाना आंरभ कर दिया. परिणामस्वरुप सात बजे से चलने वाले निजी विद्यालयों के बच्चे बीच रास्ते में बारिश से अपने को नही बचा सके. और वे भींगते हुए विद्यालय में पहुंचे. वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए घर से निकले अभिभावक भी भींगते हुए स्कूल पहुंच फिर वापस हुए.
विद्यालय में जलजमाव से छात्रों को पठन-पाठन में परेशानी : गौनाहा. एक सप्ताह से लगातार मूसलाधार बारिश होने से एक तरफ जहां प्रखंड के कई हिस्सों में बाढ़ व बरसात के पानी से आवागमन बाधित हो गया है. वहीं दोमाठ गांव में राजकीय बुनियादी विद्यालय में प्रागंण में जल जमाव से छात्रों के पठन पाठन में काफी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ उसी कैम्पस में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 125 भी बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. जलजमाव को लेरक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सूमन दूबे का कहना है कि विद्यालय में जल जमाव इतना न अधिक हो गया है कि छोटे बच्चे विद्यालय आने मेंडर रहे है. मध्यान्न भोंजन बनानेमें भीदिक्कत हो रही है. साथ हीं कई दिनों से बच्चों का सामुहिक प्रार्थना नहीं पा रहा है. मुश्किल यह है कि 15 अगस्त का झंडोत्तोलन कहां होगा ? आंगनवाड़ी केंद्र में जल जमाव होने के कारण इसका संचालन शिवमंदिर में कराया जा रहा है. तथा पोषाहार नहीं होने के कारण बच्चों का भोजन नही बन पा रहा है.