भूतपूर्व सैनिक के खाते से 44 हजार उड़ाये
भूतपूर्व सैनिक के खाते से 44 हजार उड़ाये... बेतिया : मझौलिया थाना के अहवर शेख निवासी भूतपूर्व सैनिक परवेज आलम के खाते से साइबर अपराधियों ने 44 हजार 116 रुपया उड़ा लिया है. इस बावत परवेज आलम ने नगर थाने मे अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में भूतपूर्व सैनिक […]
भूतपूर्व सैनिक के खाते से 44 हजार उड़ाये
बेतिया : मझौलिया थाना के अहवर शेख निवासी भूतपूर्व सैनिक परवेज आलम के खाते से साइबर अपराधियों ने 44 हजार 116 रुपया उड़ा लिया है. इस बावत परवेज आलम ने नगर थाने मे अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में भूतपूर्व सैनिक परवेज आलम ने बताया है कि 2 अगस्त को एबीआइ बैं के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन कर एटीएम का पीन लेने का प्रयास किया. कस्टर केयर से जबाब मिला कि 4 घंटे में एसबीआइ अधिकारी के पास आप कॉल करेंगे व पूछने पर डिटेल्स बता दिजिएगा. लेकिन उस दिन फोन नहीं आया. दूसरे दिन 9534574634 से
पीड़ित के मोबाइल पर फोन आया. कॉल करनेवाले ने खुद को एसबीआइ का कर्मी बताया व पूछा कि आपको एटीएम का पीन लेना है. तब पूर्व सैनिक ने पीन लेने की बात कही व न चाहते हुए अपने एकांउट का सभी डिटेल्स बता दिया. थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 44 हजार 116 की राशि निकासी कर ली गयी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
