हड़बोड़ा व पंडयी बौरायी पूरा शहर हुआ जलमग्न

नरकटियागंज : पंडयी व हड़बोड़ा नदी के बाढ का पानी एकाएक पूरा नगर में सुबह सात बजे से बाढ का पानी प्रवेश कर गया़ देखते ही देखते पुरा शहर को बाढ ने अपने आगोश में ले लिया़ शहर के नंदपुर व खोढी गांव में दर्जनों लोगों अपने घर से बेघर हो गयें है़ बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 10:46 AM
नरकटियागंज : पंडयी व हड़बोड़ा नदी के बाढ का पानी एकाएक पूरा नगर में सुबह सात बजे से बाढ का पानी प्रवेश कर गया़ देखते ही देखते पुरा शहर को बाढ ने अपने आगोश में ले लिया़ शहर के नंदपुर व खोढी गांव में दर्जनों लोगों अपने घर से बेघर हो गयें है़ बताया जाता है कि शनिवार की संध्या पंडयी नदी एवं हड़बोड़ा अपने उफान पर चल रही थी़ संध्या सात बजे नरकटियागंज सिकटा एवं नरकटियागंज गौनाहा मुख्य मार्ग पूरी बंद हो गया़
इधर रविवार की सुबह अचानक सुबह सात बजे से ही पहले पंडयी नदी के बाढ का पानी पूरी तरह से शहर के पूर्वी हिस्सों से प्रवेश करना शुरू कर दिया़
लगभग आठ बजे हड़बोड़ा नदी के बाढ का पानी शहर के पश्चिमी हिस्सों से शहर में घूसना शुरू कर दिया़ एकाएक बाढ का नगर में प्रवेश करने से नगर के मुख्य मार्गों पर लगभग पांच से छह फीट का तक पानी पूरी तेज धारा के साथ बहने लगा़ सबसे भयावह स्थिति नगर के दिउलिया, नंदपुर, खोड़ी, शिवगंज, नया टोला, प्रकाशनगर, समेत कई मुहल्लो में है़ बताया जाता है कि नदंपुर एवं खोड़ी गांव में बाढ में किसी तहर भाग कर उचें स्थान पर पलायन कर गये हैं.
वहीं लगभग तीन दर्जन लोगो बाढ के पानी में फंस गये थे जिनकों कुछ स्थानीय युवकों द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद किया गया़ लगातार बारह बजे तक बाढ का पानी नगर में प्रवेश करता रहा है़ वही डेढ बजे के बाद से नगर में बाढ का पानी कम होने पर लोगों ने राहत का सांस लिया़ हांलाकि कुछऐक नगरवासियों को लगभग अस्सी फीसदी लोगों के घरों चार से पांच फीट तक बाढ का पानी घुसा है़ अभी पानी अपने पूरें चरम है़
अचानक आयी बाढ के कारण हड़बोड़ा एवं पंडयी नदियों के किनारें बसे गांवों में काफी क्षति हुआ है़ वही झोपड़ी व कच्च घर पूरी तरह से नष्ट हो गयें है़ वही गांवों में दर्जनों किसानों के बेरी में रखें गयें धान व अनाज पानी गिर गया और बाढ के पानी में बह गया है़ बताया जाता है
नरकटिया, शिकारपुर, बैरिया, बिक्रमपुर, भनटहवा पिपरा, महेशपुर, कटघरवा, चांदपुर, मंझरिया, चतुभजवा, बनवरिया, धूमनगर, जयमंगलापुर आदि गांवों में बाढ का पानी घुस गया है़ बाढ का पानी इन गांवों में घुसने से गरीब व झोपड़ी में रहने वाले लोग बेघर हो गये है़
हजारों एकड़ खेत में लगे फसल डूब गया है़ उक्त गांवों के सैकड़ों परिवार के लोगों को किसी तरह से सुरिक्षत स्थानों व उचें जगहों पर पहुंचाया गया है़क कई गांवों के लोगों को आरोप है कि चालिस वर्षों के बाद यह बाढ रिकाड तोड़ दिया है़ वही कई गांवों के लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा कोई भी बचाव एवं राहत कार्य या एनडीआरएफ टीम द्वारा उन्हे मदद नही किया गया़ किसी प्रकार वे अपने अशियाने को छोड़कर अपनी जान बचायें है़
बाढ पीडि़तों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग भी कर रहे है़ वही कुछ लोगों का आरोप है कि कई जगहों पर नहर तोड़ जाने से नरकटियागंज एंव आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ के पानी ने विकराल रूप ले लिया है़ इससे लाखों का नुकसान हुआ है़ वही कई लोगों प्रशासन की मदद के इंतजार में है़

Next Article

Exit mobile version