दुर्गापुर नगर निगम चुनाव की झलकियां

वार्ड 2 में भाजपा महिला एजेंट की वस्त्र खोलकर पिटाई मतदान के दौरान दुर्गापुर में दिखा बाहरी लोगों का जमावड़ा दुर्गापुर : मतदान के एक दिन पहले से ही शहर के सभी इलाकों में अपरचित युवकों का आवाजाही दिखने लगी थी. ननि के विभिन्न वार्डों इलाकों में स्थित तृंका समिर्थत क्लबों में आयोजित भोजो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 10:46 AM
वार्ड 2 में भाजपा महिला एजेंट की वस्त्र खोलकर पिटाई
मतदान के दौरान दुर्गापुर में दिखा बाहरी लोगों का जमावड़ा
दुर्गापुर : मतदान के एक दिन पहले से ही शहर के सभी इलाकों में अपरचित युवकों का आवाजाही दिखने लगी थी. ननि के विभिन्न वार्डों इलाकों में स्थित तृंका समिर्थत क्लबों में आयोजित भोजो में बाहरी लोगों को भोजन का लुत्फ उठाते देखा गया. ये सभी लोग बाहर से आये हुए थे. इनमे से कई लोगों से पूछे जाने पर उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे लोग आसनसोल, रानीगंज, जामुडिया सहित उसके आस-पास के इलाकों के निवासी है. मतदान कराने के लिए उन्हें दुर्गापुर में लाया गया है. हालांकि मतदान में उनकी भूमिका तथा उन्हें इससे मिलने वाले लाभ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ कहने से इंकार कर दिया.
13 नंबर वार्ड में भाजपाइयों का सड़क अवरोध, पुलिस का लाठी चार्ज, 6 घायल
कादा रोड इलाके में पुलिस पर हमला, 3 पुलिस कर्मी हुए घायल
33 नंबर वार्ड में बमबाजी की घटना, घायल हुए कई लोग
25 नंबर वार्ड में माकपा पोलिंग एजेंट के अपहरण का आरोप
13 नंबर वार्ड के 39, 40, 41 नंबर बूथ में 20-25 बम फोड़े जाने की हुई घटना, 3 मतदाता घायल
16 नंबर वार्ड में हुई बमबाजी
4 नंबर वार्ड में ब्जापा उम्मीदवार प्रदीप कुमार मंडल के साथ मारपीट
16 नंबर बार्ड में माकपा के कैम्प ऑफिस में तोड़फोड़
41 नंबर वार्ड में बाहरी अराजक तत्वों की स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई
16 और13 नंबर वार्ड के विरोधी पार्टियों ने बनाई रैली निकालने की योजना
माकपा की ओर से सोमवार को सड़क अवरोध करने का लिया गया निर्णय
भाजपा और कांग्रेस ने किया मतदान का बहिष्कार
भाजपाइयों ने किया महकमा शासक कार्यालय का घेराव
वार्ड नंबर 9 के 100 और 101 नंबर बूथ से विरोधी पार्टी के पोलिंग एजेंटो को भगाया गया
वार्ड 18 और 26 में भी विरोधी पार्टी के पोलिंग एजेंट को भागने का टीएमसी पर लगा आरोप
2 नंबर वार्ड के भाजपा उम्मीदवार के साथ मारपीट करने का आरोप
12 नंबर वार्ड के 18 नंबर बूथ में ईवीएम खराब होने के कारण 20 मिनट तक मतदान रहा बाधित
30 नंबर वार्ड में कांग्रेस कर्मी के साथ मारपीट
40 नंबर वार्ड में माकपा उम्मीदवार अनिता सरकार तथा उनके पति के साथ मारपीट
ननि के 10 वार्डों में विरोधियों के बैनर-पोस्टर फाडे जाने की घटना
5 नंबर वार्ड के 51 और 56 नंबर बूथ में प्रिजाइिडंग ऑफिसर पर मतदाता सूची में
पहले से चिन्ह लगाने का आरोप
23 व 24 नंबर वार्ड में मदताताओं को कतार में नहीं खडे होने देने का तृंका पर लगा आरोप

Next Article

Exit mobile version