पश्चिमी चंपारण में डूबने से 11 की गयी जान, 50 लोग लापता
बेतिया : जिले में आयी बाढ़ भारी तबाही मचा रही है. नरकटियागंज, मैनाटांड़, साठी, गौनाहा, सिकटा, मझौलिया व बगहा समेत अन्य प्रखंडों में लगातार पानी बढ़ रहा है. हालांकि, चनपटिया समेत कुछ प्रखंडों में पानी थोड़ा कम हुआ है, लेकिन हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं. इसी बीच जिले में बाढ़ के पानी में डूबने […]
बेतिया : जिले में आयी बाढ़ भारी तबाही मचा रही है. नरकटियागंज, मैनाटांड़, साठी, गौनाहा, सिकटा, मझौलिया व बगहा समेत अन्य प्रखंडों में लगातार पानी बढ़ रहा है. हालांकि, चनपटिया समेत कुछ प्रखंडों में पानी थोड़ा कम हुआ है, लेकिन हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं. इसी बीच जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से मरनेवालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में डूबने से एक युवती समेत 11 की मौत की सूचना है. करीब 50 लोग लापता बताये जा रहे हैं. इसमें गौनाहा व सिकटा सर्वाधिक प्रभावित हैं. अब तक जिले में बाढ़ से मरनेवालों की संख्या
पश्चिमी चंपारण में
प.चंपारण में डूबने
करीब 26 हो गयी है. जबकि प्रशासन के रिकॉर्ड में मंगलवार तक नौ मौतें ही दर्ज हैं. बाढ़ के पानी में बह कर मरनेवालों में सिकटा के गौरीपुर मुरली निवासी तौहिद आलम, वसीम अकरम व भुवन टोला निवासी अनुवास शामिल हैं. चनपटिया के पुरैना बाजार में लखन साह, जान मियां, योगापट्टी के बगही पुरैना में रवि कुमार व नौतन में एक युवती की मौत डूबने से हो गयी. नरकटियागंज में भी एक अज्ञात समेत तीन की मौत हुई है. साठी में इलाज के अभाव में एक की मौत हुई है. इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग दहशत में हैं. इधर, बुधवार को जिले के प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत जरूरतमंद तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बेतिया में कैंप कर रहे श्री सिंह ने डीएम व एसपी
को हरसंभव सहयो
देने का आदेश दिया है. वहीं, राहत केंद्रों पर डॉक्टरों की तैनाती करने को कहा है.
गोरखपुर से मंगवाया गया हेलीकाप्टर
जिले में बाढ़ का पानी नये इलाकों में घुसने लगा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सड़कों के क्षतिग्रस्त व रास्ते बंद होने के कारण प्रशासन को भी राहत सामग्री भेजने में भारी परेशानी हो रही है. गोरखपुर से एक हेलीकाप्टर मंगाया गया है, जो राहत सामग्री लेकर जिले के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री गिरा रहा है.
अब बेतिया भी रेलमार्ग से कटा
बगहा, नरकटियागंज के बाद अब बेतिया जिला मुख्यालय भी रेल मार्ग से पूरी तरह कट चुका है. न तो मुजफ्फरपुर से ट्रेनें बेतिया आ रही हैं और न ही गोरखपुर की तरफ से. पूर्वी चंपारण के सुगौली जंक्शन पर पानी भर जाने के चलते यह परेशानी आयी है. फिलहाल बेतिया से मुजफ्फरपुर व पटना जाने के लिए बस ही एकमात्र विकल्प बचा है. बुधवार को मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर परिचालन बंद रहा. सभी ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. जबकि मुजफ्फरपुर से चंपारण एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी का परिचालन बेतिया तक किया गया. लेकिन सुगौली रेलखंड पर पानी लग जाने से मोतिहारी तक ही ट्रेनें आयीं. ट्रेनों के परिचान बंद रहने के कारण आमलोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि विभागीय आदेश के कारण कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.