बैरिया में शिक्षक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे दुस्साहस

फायरिंग के विरोध में ग्रामीणों व छात्रों ने बेतिया-बैरिया मुख्य पथ किया जाम आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर देर से पहुंचने व अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप बैरिया : स्कूल जा रहे शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद पर बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को फायरिंग कर दी. लेकिन गोली मिस फायर होने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 6:12 AM

फायरिंग के विरोध में ग्रामीणों व छात्रों ने बेतिया-बैरिया मुख्य पथ किया जाम

आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर देर से पहुंचने व अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
बैरिया : स्कूल जा रहे शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद पर बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को फायरिंग कर दी. लेकिन गोली मिस फायर होने के कारण शिक्षक बाल-बाल बच गये. घटना मियांपुर तिलंगही पंचायत के शेखटोली गांव की बतायी गयी है. शिक्षक शेखटोली गांव के राजकीय मध्य विद्यालय दुबौलिया में पोस्टेट हैं. शिक्षक पर फायरिंग के विरोध में ग्रामीण व छात्र सड़क पर उतर गये व बैरिया-बेतिया मुख्य सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण व छात्रों के आक्रोश का कारण घटना स्थल पर
बैरिया पुलिस के देर से पहुंचना बताया गया है. आक्रोशित ग्रामीण व छात्रों का आरोप था कि अगर पुलिस घटना स्थल पर समय से पहुंचती,तो बाइक सवार दोनों अपराधी पकड़े जा सकते. स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों ने आक्रोशित ग्रामीण व छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क जा समाप्त कराया.
बताया जाता है कि मियांपुर तिलंगही ही पंचायत के गांव शेख टोली गांव में राजकीय मध्य विद्यालय दुबौलिया में कार्यरत शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद पर सुबह करीब नौ बजे विद्यालय खोल रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने देशी कट्टा से फायर कर दिया.लेकिन गोली मिस फायर होने के कारण शिक्षक बाल-बाल बच गये. इसको लेकर ग्रामीण व छात्र आक्रोशित हो गये.
घटना स्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने के कारण ग्रामीण व छात्रों ने बेतिया-बैरिया मुख्य पथ जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने आक्रोशित ग्रामीण व छात्रों को समझा-बुझाकर शांत करा सड़क जाम समाप्त कराया. इस संबंध में शिक्षक शत्रुघ्न ने बैरिया थाने में दो लोगों के खिलाफआवेदन दिया है.जिसमें में चौतरवा थाना के सिसवा- बसंतपुर के सुनील कुमार व मुन्ना कुमार को आरोपी बनाया गया है.शिक्षक ने आवेदन में यह भी बताया है कि विगत एक साल पहले उसके पाटीदार मुन्ना और सुनील ने ही मारुति वैन में विदेशी शराब रखकर पकड़वाया था.
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया है कि गोली चलने का मामला अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है. शिक्षक पर पहले भी शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला की जांच पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version