चनपटिया के जैतिया में डूबने से एक युवक की मौत
चनपटिया : अंचल के जैंतिया गांव में पानी में डूबने से बुधवार को एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान गोपीनाथ पाण्डेय के 25 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ भगवान पांडेय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक घर से किसी काम से बाहर गया था. इस बीच […]
चनपटिया : अंचल के जैंतिया गांव में पानी में डूबने से बुधवार को एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान गोपीनाथ पाण्डेय के 25 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ भगवान पांडेय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक घर से किसी काम से बाहर गया था. इस बीच उसके परिजनों को किसी ने दीपक के डूबकर मरने की सूचना दी. परिजनों ने पहुंचकर उसकी पहचान की और देखते देखते पूरे परिजनों में चीत्कार मच गया.