18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन पूर्व सील होगी सीमा

बेतियाः लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को विकास भवन में इंडो-नेपाल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई.बैठक में दोनों देशों कीखुली सीमा पर सघन पेट्रोलिंग, लोकसभा चुनाव के 48 घंटा पूर्व सीमा को सील करने, सीमा से मादक पदार्थ व अवांछित तत्वों पर निगरानी रखने पर सहमति बनी. इसके अलावे महत्वपूर्ण सूचनाओं का […]

बेतियाः लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को विकास भवन में इंडो-नेपाल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई.बैठक में दोनों देशों कीखुली सीमा पर सघन पेट्रोलिंग, लोकसभा चुनाव के 48 घंटा पूर्व सीमा को सील करने, सीमा से मादक पदार्थ व अवांछित तत्वों पर निगरानी रखने पर सहमति बनी. इसके अलावे महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान और नेपाली एफएम रेडियो से प्रत्याशियों के प्रचार की साझा करने पर सहमति व्यक्त की गयी. ताकि एफएम रेडियो से प्रचार होने पर उसका खर्च प्रत्याशियों के खर्च में जोडा जा सके.

बैठक के दौरान दोनों देशों की सीमा से सटे जंगलों में किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि पर रोक लगाने व अपराधी तत्वों पर लगाम कसने का निर्णय लिया गया.इसके लिए दोनों देशों के अधिकारियों ने फॉरेस्ट ऑफिसरों के साथ बैठक कर इस बाबत निर्देशित करने की बात कही. बैठक में अंत में नेपाली पदाधिकारियों को डीएम व एसपी की ओर से राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न् भेंट किया गया.

बैठक में चंपारण रेंज के डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, नेपाल के कान्सेलर मंजू प्रति, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्रीधर सी, जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, एसपी पूर्वी चंपारण विनय कुमार, एसपी सौरभ कुमार साह, एसपी बगहा एस हरी प्रसाथ, एसएसबी कमांडेट पीपराकोठी, बगहा व नरकटियागंज, डीएफओ नंद किशोर, आलोक कुमार, नेपाल के सीडीओ व एसपी पर्सा, बारा, नवल परासी, चीतवन, रोतहट, एएसपी अभियान राजेश कुमार, डीपीआरओ रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें