Loading election data...

क्लीयर नहीं हो रहे चेक

बेतियाः मार्च क्लोजिंग के नाम पर ग्राहकों के चेक क्लियरिंग में बैंकों की मनमानी का जारी है. पिछले आठ दिनों पूर्व जमा किये गये चेकों का क्लियरिंग नहीं होने से बैंक ग्राहकों में बैचेनी का आलम है. बताया जाता है कि बेतिया में एसबीआइ सभी बैंकों का क्लियरिंग हाउस है. मार्च महीने में व्यवसाय बढ.ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 4:09 AM

बेतियाः मार्च क्लोजिंग के नाम पर ग्राहकों के चेक क्लियरिंग में बैंकों की मनमानी का जारी है. पिछले आठ दिनों पूर्व जमा किये गये चेकों का क्लियरिंग नहीं होने से बैंक ग्राहकों में बैचेनी का आलम है.

बताया जाता है कि बेतिया में एसबीआइ सभी बैंकों का क्लियरिंग हाउस है. मार्च महीने में व्यवसाय बढ.ाने को लेकर चेक क्लियरिंग में मनमानी की जा रही है. इधर मार्च क्लोजिंग के चार दिन बीतने के बाद भी बैंक चेक क्लियर नहीं हो से जहां लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे है. वहीं ग्राहकों में बैंकों के प्रति आक्रोश भी गहराने लगा है.

Next Article

Exit mobile version