भोजपुरी सिने स्‍टार खेसारीलाल ने बाढ़ पीडि़तों के लिए लगाया रा‍हत कैंप

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव ने पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप लगाया है, जहां हर रोज 800 से ज्‍यादा लोगों के बीच राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा अन्‍य जरूरी सामानों का वितरित किया जा रहा है. बता दें कि खेसारीलाल यादव ने चार दिन पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 6:11 PM

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव ने पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप लगाया है, जहां हर रोज 800 से ज्‍यादा लोगों के बीच राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा अन्‍य जरूरी सामानों का वितरित किया जा रहा है. बता दें कि खेसारीलाल यादव ने चार दिन पहले ही लेखक, निर्देशक, संगीतकार रजनीश मिश्रा, खलनायक अवधेश मिश्रा और निर्माता अनंनजय रघुराज से मिलकर बाढ़ राहत कैंप लगाया हैं.

कैंप में दिन रात लोगों की सेवा की जा रही है. यह कैंप अगले सात दिनों तक चलता रहेगा और बाढ़ पीडि़तों की मदद करता रहेगा. हालांकि अब तक भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री से बिहार के बाढ़ पीडि़तों के लिए मदद की बात कई लोगों की ओर से आयी है, मगर खेसारीलाल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बाढ़ राहत कैंप स्‍थापित किया है.

खेसारीलाल का मानना है कि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं, इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं और संकट की स्थिति में जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं. खेसारीलाल ने पहले भी अपनी संवेदना जाहिर करते हुए पिछले दिनों अपनी रिलीज को तैयार फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ का रिलीज डेट भी आगे बढ़ाने की अपील की थी.

तब उन्‍होंने कहा था कि यह सही मौका नहीं होगा, जब हम फिल्‍म को रिलीज करें. इस वक्‍त बिहार के एक बड़े हिस्‍से में हमें चाहने वाले बाढ़ की विभीषिका से लड़ रहे हैं. ऐसे में हमें भी उनकी मदद मे आगे आना चाहिए और विपदा की इस घड़ी में उनका मोरल सपोर्ट करना चाहिए. बता दें कि जल्‍द ही खेसारीलाल यादव, रजनीश मिश्रा, अवधेश मिश्रा ‘मैं सेहरा बांध के आउंगा’ रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version