शराब पीने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बेतिया : जिला उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात छापेमारी अभियान चलायी. इस क्रम में सरिसिया मठिया गांव में छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. इस दौरान पकड़ाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:07 AM

बेतिया : जिला उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात छापेमारी अभियान चलायी. इस क्रम में सरिसिया मठिया गांव में छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. इस दौरान पकड़ाये आरोपियों की मेडिकल जांच करायी गयी. जांच में पुष्टि होने के बाद सभी को सोमवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़ाये आरोपियों की पहचान बैरिया तधवांनदपुर के जग पासवान, श्रीनगर पूजहां थाना के मलाही टोला बीनटोलिया निवासी कैलाश मुखिया तथा मेघु राम के रूप में हुई.
पांच कारोबारी व शराब पीने के आरोपी धराये, नौतन. पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के कई गांवो में रात्री गश्ती के दौरान अभियान चलाकर कारोबारी व शराब पीने के आरोप में पांच लोगों को दबोच लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियो को सोमवार को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नौ देशी पाउच व दो लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में धनीलाल राम मड़ुआहा, तीन पाउच के साथ योगेन्द्र डोम बन्हौरा तथा छह पाउच के साथ व सोना देवी मूरतिया दो लीटर के साथ दबोचे गये. वही ललन राम मड़ुआहा व सिपाही महतो गहीरी निवासी को शराब पीने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनकी मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. योगापट्टी. बासोपट्टी निवासी बैजनाथ चौधरी को शनिचरी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर थाने लायी. शनीचरी थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी को नशे की हालत में अपने पड़ोसी से मारपीट करने के आरोप में थाने लाया गया.

Next Article

Exit mobile version