मुजफ्फरपुर व नरकटियागंज के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू

बेतिया : मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. लेकिन अभी तक नरकटियागंज से गोरखपुर के बीच रेल परिचालन नहीं हो पा रहा है. केवल बगहा से गोरखपुर के बीच डीएमयू ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. सोमवार को मुजफ्फरपुर से अप चंपारण एक्सप्रेस 15215 को नरकटियागंज तक परिचालन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:07 AM

बेतिया : मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. लेकिन अभी तक नरकटियागंज से गोरखपुर के बीच रेल परिचालन नहीं हो पा रहा है. केवल बगहा से गोरखपुर के बीच डीएमयू ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. सोमवार को मुजफ्फरपुर से अप चंपारण एक्सप्रेस 15215 को नरकटियागंज तक परिचालन किया गया. यहीं ट्रेन डाउन 15216 बनकर नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर तक लौटेगी.

इसी तरह मुजफ्फरपुर से बेतिया तक आयी सवारी गाड़ी संख्या 55207 को पुन : बेतिया से मुजफ्फरपुर तक 55220 के रूप में रवाना की गयी. इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने दी. बाढ़ में जहां-जहां रेलवे लाइन में परेशानी हुई थी. उसे मरम्मत की जा रही है. रेलवे प्रशासन ने कार्य अपने में पूरी करते हुए रविवार को बेतिया स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना की. सोमवार से मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के लिए अप और डाउन विभाग के आदेश पर चलाई जा रही है.

बता दें कि बाढ़ के कारण 13 अगस्त से ही ट्रेन का परिचालन रोक दी गई थी. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. अब ट्रेन के परिचालन शुरू कर दी गयी है. उम्मीद है कि एक से दो दिनों में नरकटियागंज से मुफ्फरपुर रेलखंड पर अधिकतर ट्रेनें पूर्व की तर्ज पर दौड़ने लगेंगी.

Next Article

Exit mobile version