14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाबाजारी का अनाज जब्त

सतर्कता. योगापट्टी प्रखंड की चौमुखा पंचायत में ग्रामीणों ने पकड़ा योगापट्टी : गरीबों का निवाला छीनकर बेचे जा रहे 19 बोरा अनाज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मुखिया के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंचे एमओ व योगापट्टी पुलिस के समक्ष कई गंभीर आरोप लगाये. ग्रामीणों का आरोप था कि योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा […]

सतर्कता. योगापट्टी प्रखंड की चौमुखा पंचायत में ग्रामीणों ने पकड़ा

योगापट्टी : गरीबों का निवाला छीनकर बेचे जा रहे 19 बोरा अनाज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मुखिया के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंचे एमओ व योगापट्टी पुलिस के समक्ष कई गंभीर आरोप लगाये.
ग्रामीणों का आरोप था कि योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत के खंडवा टोला जन वितरण दुकानदार गणेशराम ने बाढ़ से पीड़ित शाम का पंचायत के ग्रामीणों का निवाला छीन कर व्यापारी के हाथों 19 बोरा गेहूं-चावल बेच रहे थे. इस बीच पहले से नजर गड़ाए ग्रामीणों ने बरहरवा के समीप राशन लदे बैलगाड़ी को रोककर प्रदर्शन किए व चौमुखा पंचायत के मुखिया हाफिज गद्दी को टायर पर लदे 19 बोरा राशन हवाले कर दिया.
वहीं मुखिया ने ग्रामीणों द्वारा जब्त कराई गई राशन की सूचना एमओ और योगापट्टी पुलिस को दी. मौके पर योगापट्टी पुलिस व एमओ पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने घंटो प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल व जन वितरण दुकानदार गणेशराम की मिलीभगत से कालाबाजारी की जा रही है. पूर्व में ही इसकी सूचना एसडीएम व जिलाधिकारी को दी गई थी. लेकिन कालाबाजारी पर नकेल नहीं कसा गया. जिसके कारण बाढ़ से पीड़ित लोगों का निवाला छीन कर जन वितरण दुकानदार गणेशराम ने बेचा.
बार-बार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल पर डीलरों से मिलीभगत होने की बात कही जा रही थी. वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से पूछने पर बताया गया कि डीलर गणेशराम का स्टॉक रजिस्टर जांच कर तय किया जाएगा कि यह माल कैसा है. डीलर के यहां का है कि बाहर का है. व्यापारी कहां से खरीदा है. इसका पता है स्टॉक रजिस्टर जांच करने के उपरांत ही किया जा सकता है. दोषी पाए जाने पर जन वितरण दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर पहली बार नहीं पहले भी कई बार राशन भेज चुका है. ना प्रशासन कब है ना पब्लिक का डर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पहले भी जन वितरण दुकानदार द्वारा राशन बेचा गया था. जिसकी सूचना लिखित रुप से जिला में दी गई थी. लेकिन पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से डीलर का मन सातवें आसमान पर है प्रदर्शन कर रहे लोगों में मकसूद गद्दी व झुनिया देवी चंपा देवी ने बताया कि जन वितरण दुकानदार द्वारा जुलाई माह का राशन नहीं बांटा गया है.
लेकिन वितरण रजिस्टर में वार्ड नंबर 10 एवं 11 का वितरण दिखा दिया गया है. एक यूनिट पर 1 किलो राशन काटने के बाद भी कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. आखिर प्रशासन चुप क्यों है इस महामारी में मुंह से निवाला छीनने कितना बड़ा पाप है यह जन वितरण दुकानदार के समझ में नहीं आ रही. प्रदर्शनकारियों में समसुल गद्दी, बजरंग गद्दी, शर्मा मांझी, सुकट मांझी, प्रमोद मांझी, जय श्री मांझी, तुलसी महतो, रविंदर मांझी, लाल बच्चन मांझी, करीमन गद्दी, मराठी देवी, मनिया कुमार, मीना देवी आदि उपस्थित रहे.
हरिनगर मिल ने राहत कोष में 11 लाख दिये : बेतिया. जिले के हरिनगर चीनी मिल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान दिया है. हरिनगर चीनी मिल के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे से कार्यालय प्रकोष्ठ में भेंटकर 11 लाख रुपये का चेक दिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण सहित बिहार के कई जिलों में बाढ़ के चलते जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा है. बाढ़ पीडि़तों के मदद के लिए अधिक से अधिक लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. इसी उदेश्य से प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान का निर्णय लिया गया. पीडि़तों के मदद के लिए पश्चिम चम्पारण के पत्रकार भी आगे आये हैं. जिला के पत्रकारों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में जिलाधिकारी को 11750 का बैंक ड्राफ्ट सौंपा गया. डीएम ने पत्रकारों के योगदान एवं चीनी मिल प्रबंधन के सहयोग की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel