चनपटिया में डूबने से मां-बेटी की मौत
बेतिया : चनपटिया थाना के टेंगरहिया डोभ में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान कोकिला डीह के आबीर अंसारी की पत्नी रूकसार खातून व चार वर्षीय पुत्री रूकमा खातून के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे सिरिसया ओपी प्रभारी किरण शंकर ने मां-बेटी की लाश डोभ की पानी से […]
बेतिया : चनपटिया थाना के टेंगरहिया डोभ में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान कोकिला डीह के आबीर अंसारी की पत्नी रूकसार खातून व चार वर्षीय पुत्री रूकमा खातून के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे सिरिसया ओपी प्रभारी किरण शंकर ने मां-बेटी की लाश डोभ की पानी से बाहर निकलवा. लाश को कब्जे में लेकर जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.