सिकंदर व भिखारी ने किया कोर्ट में सरेंडर

बेतिया : पुलिस टीम पर फायरिंग व कुख्यात बबलू दूबे हत्याकांड में वांक्षित मुफस्सिल थाना के पर्वतिया टोला निवासी शातिर अपराधी सिकंदर यादव व उसके भाई भिखारी यादव ने शनिवार को सीजेएम जयराम प्रसाद के न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. आत्म समर्पण के बाद न्यायालय ने दोनों अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में मंडलकारा भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 8:01 AM

बेतिया : पुलिस टीम पर फायरिंग व कुख्यात बबलू दूबे हत्याकांड में वांक्षित मुफस्सिल थाना के पर्वतिया टोला निवासी शातिर अपराधी सिकंदर यादव व उसके भाई भिखारी यादव ने शनिवार को सीजेएम जयराम प्रसाद के न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया.

आत्म समर्पण के बाद न्यायालय ने दोनों अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में मंडलकारा भेज दिया.नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि शातिर अपराधी सिकंदर व भिखारी को बबलू दूबे हत्याकांड में रिमांड पर लिया जाएगा.
वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने कहा कि पुलिस टीम पर हाल के दिनों में फायरिंग करने के मामले में सिकंदर और भिखारी शामिल रहे हैं. पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में भी उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. साथ ही उनके घरों से बरामद नकली मोबिल व ग्रीस मामले में भी पूछताछ की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधियों ने पुलिसिया दबाव के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
उन्होंने बताया कि बुधवार को एसडीपीओ आवास के समीप लक्जरी वाहन में सवार सिकंदर यादव,उसके भाई भिखारी व सहयोगी संजीव सहित अन्य अज्ञात अपराधी ने फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान तकनिकी सेल में पदस्थापित दारोगा विनोद कुमार सिंह बाल- बाल बच गए थे. पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद भाग रहे अपराधियों की गाड़ी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन राउंड गोली गयी थी. हालांकि अपराधी एजी मिशन स्कूल की ओर से पर्वतिया टोला होते बेतिया-अरेराज मुख्य सड़क की ओर भागने में सफल रहे थे. पुलिस फायरिंग में अपराधियों की वाहन का आगे का पहिया पंक्चर हो गया था, जिसके कारण वे बरवत के समीप वाहन छोड़ कर फरार हो गए थे.
पुलिस वाहन को जब्त कर ली थी. वाहन के अंदर से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व तलवार भी बरामद की थी. वही पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में शामिल योगापट्टी डुमरी निवासी शातिर संजीव कुमार गुप्ता को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
सरेंडर के बाद न्यायालय ने दोनों को भेजा मंडलकारा
दोनों शातिर सगे भाइयों को रिमांड पर लेगी पुलिस
घर से बरामद सामान के बारे में दोनों से होगी पूछताछ
मामले में शातिर संजीव को पुलिस भेज चुकी है जेल
एसडीपीओ आवास के समीप पुलिस टीम पर फायरिंग व बबलू दुबे हत्याकांड में वांछित रहे हैं दोनों अपराधी

Next Article

Exit mobile version