शातिर भिखारी की चल-अचल संपत्ति जब्त
कार्रवाई. पुलिस पर फायरिंग मामले में घर की कुर्की-जब्ती, भारी मात्रा में नकली मोबिल व ग्रीस बरामद बेतिया : हाल के दिनों में सदर एसडीपीओ आवास के समीप पुलिस टीम पर हुई फायरिंग में शामिल शातिर भिखारी यादव के पर्वतीया टोला स्थित घर की शनिवार को कुर्की -जब्ती की. कुर्की-जब्ती के दौरान शातिर के घर […]
कार्रवाई. पुलिस पर फायरिंग मामले में घर की कुर्की-जब्ती, भारी मात्रा में नकली मोबिल व ग्रीस बरामद
बेतिया : हाल के दिनों में सदर एसडीपीओ आवास के समीप पुलिस टीम पर हुई फायरिंग में शामिल शातिर भिखारी यादव के पर्वतीया टोला स्थित घर की शनिवार को कुर्की -जब्ती की.
कुर्की-जब्ती के दौरान शातिर के घर से भारी मात्रा में नकली मोबिल व ग्रीस बरामद की गयी. वही मोबिल व ग्रीस बनाने के प्रयोग किये जाने वाले भारी मात्रा में कच्चा माल व तैयार माल को पैकिंग करने के लिए रखे गए रैपर, स्टीकर, डिब्बा, ढक्कन व अन्य सामान भी जब्त की गयी. इस दौरान शातिर के घर को भी पुलिस ने तोड़ दी. कुर्की के क्रम में किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़े इसको लेकर आधा दर्जन थाने के थानेदार सहित भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे.
कुर्की -जब्ती का नेतृत्व कर रहे मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शातिर भिखारी पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी है. वह घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा है. इसको लेकर कोर्ट से कुर्की -जब्ती आदेश मिलने के बाद उसके चल व अचल संपति की कुर्की की गयी है. उसने घर को तोड दिया गया. घर के अंदर खिड़की चौखट, सोफा आदि सामानों को जब्त किया गया है.इस दौरान नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, बानुछापर के ओपी प्रभारी याकुब अली अंसारी, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, जफरूद्दीन आदि मौजूद रहे.
महिला पुलिस की तैनाती
आम तौर पर पुलिसिया कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के लिए शातिर महिलाओं को आगे कर विरोध करते हैं, लेकिन इस तरह के विरोध या कुर्की के दौरान किसी तरह की चूक नही हो पुलिस की ओर से भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी. ताकि शातिर महिलाओं को आगे कर के कुर्की जब्ती के दौरान ढाल न बना सके.
बीच में ही रोकनी पड़ी कुर्की-जब्ती कार्रवाई
पूरे तामझाम के साथ शातिर भिखारी के घर कुर्की करने गयी पुलिस को अभियान बीच में ही रोकना पड़ा कारण की भिखारी यादव न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. भिखारी के आत्मसमर्पण करने के बाद न्यायालय से कुर्की रोकने का आदेश आया. जिसके कारण पुलिस अपने मंसूबे में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सकी. पुलिस बीच में ही कुर्की को रोक कर वापस जाना पड़ा.
घटनास्थल से भारी मात्रा में मोबिल व ग्रीस बनाने का
कच्चा माल व रैपर जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस की
टीम ने पवतीया टोला स्थित
घर को भी तोड़ दिया
कुर्की के दौरान आधा दर्जन थानों के थानेदार सहित भारी संख्या
में पुलिस जवान रहे मौजूद