नकली मोबिल व ग्रीस जब्ती में एफआइआर
बेतिया : शहर से सटे परवातीय टोला में नकली मोबिल व ग्रीस जब्ती मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शातिर सिकंदर यादव, उसके भाई भिखारी यादव, पूर्वी चंपारण के मलाही थाना के बडहरवा के रामबाबू प्रसाद, योगापट्टी थाना के डुमरी निवासी संजीव कुमार गुप्ता को आरोपी बनाया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष […]
बेतिया : शहर से सटे परवातीय टोला में नकली मोबिल व ग्रीस जब्ती मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शातिर सिकंदर यादव, उसके भाई भिखारी यादव, पूर्वी चंपारण के मलाही थाना के बडहरवा के रामबाबू प्रसाद, योगापट्टी थाना के डुमरी निवासी संजीव कुमार गुप्ता को आरोपी बनाया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मौके से बरामद मॉक मोबिल कंपनी का डिब्बा व रैपर की भी जांच की जायेगी. इसको लेकर मोबिल कंपनी से संपर्क साधा जा रहा है.
यहां बता दें कि हाल के दिनों में एसडीपीओ आवास पर पुलिस टीम पर फायरिंग में फरार चल रहे भिखारी यादव के घर की कुर्की-जब्ती करने 26 अगस्त को पुलिस गयी थी. कुर्की के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली मोबिल, ग्रीस, मोबिल एवं ग्रीस बनाने के कच्चा माल, रैपर, पैकिंग के लिए रखे गये डिब्बे व उपकरण को पुलिस ने जब्त की थी. हालांकि दोनों ने उसी दिन न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जिसके कारण उनके घरों की कुर्की नहीं हो सकी.