पश्चिम चंपारण में विवाहिता और उसके दूधमुंहे बच्चे को जिंदा जलाकर मार डाला
पश्चिम चंपारण : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया के चौलामार गांव से एक सनसनीखेज घटना की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक ससुराल पक्ष ने दहेज में बाइक नहीं मिलने की वजह से एक विवाहिता और उसके दुधमुंहे बच्चे को जिंदा जला दिया है. विवाहिता के परिजनों का कहना है कि शादी के […]
पश्चिम चंपारण : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया के चौलामार गांव से एक सनसनीखेज घटना की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक ससुराल पक्ष ने दहेज में बाइक नहीं मिलने की वजह से एक विवाहिता और उसके दुधमुंहे बच्चे को जिंदा जला दिया है. विवाहिता के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही बाइक के लिए ससुराल पक्ष उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. उन्होंने कई बार ससुराल पक्ष के लोगों को समझाया कि पैसा होने पर वह दहेज की बाइक दे देंगे, लेकिन उन्होंने उनकी बेटी को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा. मंगलवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित के साथ उसके बच्चे को जिंदा जलाकर मार दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक विवाहिता की हत्या करने के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गये हैं. कई स्थानीय लोगों ने बताया कि वह यूपी बॉर्डर पार कर अपने रिश्तेदार के यहां चले गये हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. विवाहिता के परिजन पुलिस से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है, वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-
कटाव से उजड़ा गोपालगंज का तिवारी टोला