14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बेतिया : कंप्यूटर टीचर आदित्य स्वप्निल की पत्नी हत्याकांड में मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है.हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ससुराल वालों की फरारी की स्थिति में पुलिस आरोपियों के पद्मानगर घर पर न्यायालय का इश्तेहार चिपका दिया है. कांड के अनुसंधानक दारोगा मो जफरूद्दीन ने बताया कि विवाहिता की हत्याकांड को […]

बेतिया : कंप्यूटर टीचर आदित्य स्वप्निल की पत्नी हत्याकांड में मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है.हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ससुराल वालों की फरारी की स्थिति में पुलिस आरोपियों के पद्मानगर घर पर न्यायालय का इश्तेहार चिपका दिया है. कांड के अनुसंधानक दारोगा मो जफरूद्दीन ने बताया कि विवाहिता की हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी हत्यारोपित फरार चल रहे हैं. उनकी फरारी की स्थिति में इश्तेहार चिपकाया गया है. अगर वे न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके चल-अचल संपत्ति जब्ती के लिए न्यायालय से कुर्की-जब्ती आदेश लिया जायेगा.

यहां बता दें कि शहर के पद्मानगर में 22 मार्च की देर शाम दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता पम्मी देवी उर्फ शबनम की गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता पम्मी की लाश गाड़ी में रखकर घर छोड़ कर फरार हो गये थे. पूर्वी चंपारण के अरेराज के रहने वाले श्याम बिहारी ठाकुर ने पति आदित्य स्वप्निल वेश, ससुर जगदीश विश्वकर्मा, सास बताशा देवी, शीला देवी व छोटे भाई रतनिल के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में बताया था कि उनकी पुत्री पम्मी कुमारी उर्फ शबनम की शादी दो साल पहले बेतिया शहर के पद्मा नगर निवासी जगदीश शर्मा के पुत्र आदित्य के साथ हुई थी. स्वप्निल कंप्यूटर टीचर है.

शादी के बाद पम्मी को दहेज के लिए पति व इसके घरवाले प्रताड़ित किया करते थे. घटना की शाम इनके दामाद स्वप्निल ने फोन कर कहा कि अब उनका कोई संबंध नहीं है. तब उन्हें दामाद की बातों पर शक हुआ और वह अपनी बेटी से बात कराने को कहा था.

इसी बीच दामाद ने फोन काट किया. अप्रिय घटना की अंदेशा को लेकर श्याम बिहारी तुरंत बेतिया पहुंचे. जहां घर में कोई मौजूद नहीं था. बाहर आने पर एक गाड़ी में उनकी बिटिया पम्मी मरी हुई पड़ी थी.

कार्रवाई

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद करीब पांच माह से फरार चल रहे हैं सभी हत्यारोपी

शहर के पद्मानगर का मामला, दहेज को लेकर ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

गाड़ी में शव रखकर फरार हो गये थे पति व ससुराल वाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें