profilePicture

सब्जी विक्रेता को चाकू से गोद कर नौ हजार लूटे वारदात : दो

बेतिया : द्वारदेवी चौक के समीप बुधवार की दूर शाम रिक्शा से घर जा रहे सब्जी विक्रेता को चाकू से गोंद कर 9 हजार रुपये लूट लिया गया है. इस बाबत घुसूकपुर के निवासी महम्मद तबरेज अली ने कालीबाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:21 AM

बेतिया : द्वारदेवी चौक के समीप बुधवार की दूर शाम रिक्शा से घर जा रहे सब्जी विक्रेता को चाकू से गोंद कर 9 हजार रुपये लूट लिया गया है. इस बाबत घुसूकपुर के निवासी महम्मद तबरेज अली ने कालीबाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में द्वार देवी चौक निवासी म. अब्दूल, हसन सहित छह-सात अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में सब्जी विक्रेता तबरेज अली ने बताया है कि वह थोक सब्जी व्यवसायी नासीर के दुकान पर गया हुआ था. जहां आरोपी अब्दूल से उसका बतकही हो गयी थी. इसी बीच वह सब्जी बेचकर रात में रिक्शा से घर लौट रहा था.
इसी बीच द्वारदेवी चौक के समीप जैसे ही पहुंचा,तभी सभी आरोपियों ने उसे घेर लिया. रिक्शा से नीचे उतार कर चाकू से गोंद कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version