फार्म हाउस पर कब्जा को ले मारपीट, 20 पर केस

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना के सियरही गांव स्थित फार्म हाउस पर जबरन कब्जा को लेकर मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में बिजबनिया गांव निवासी स्वर्गीय सरदार बहादुर राव की पत्नी पूनम देवी ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन में आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:23 AM

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना के सियरही गांव स्थित फार्म हाउस पर जबरन कब्जा को लेकर मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में बिजबनिया गांव निवासी स्वर्गीय सरदार बहादुर राव की पत्नी पूनम देवी ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

आवेदन में आरोप लगाया गया है कि 29 अगस्त को फार्म हाउस के पास चापाकल स्थापित करने के लिए एक मिस्त्री को भेजी तो वहां के कुछ लोग उसे भगा दिये. जब वे खुद वहां पहुंची तो पहले से घात लगाकर बैठे भीरती राम, विक्रम राम, शेख लालाद्दीन, महेंद्र राम, राजेंद्र साह, पारस राम, बनारसी राम सहित 20 लोग हरवे हथियार से लैस थे.
सभी आरोपी फार्म हाउस में घुसकर मारपीट शुरू कर दिये और फार्म हाउस में रखे अनाज व सामान लूट लिये. इस दौरान कट्टा से फायर किये और इन पर कट्टा तानते हुए कहा कि फार्म हाउस का मालिक अब ये हैं. यदि फार्म हाउस वापस लेना चाहती हो तो पांच लाख रूपये रंगदारी देना होगा. यदि दुबारा दिखाई दी तो तुमको जान से मार दिया जायेगा. शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दर्ज मामले की छानबीन की जा रही है.
स्व सरदार बहादुर राव के सियरही फार्म हाउस पर कब्जा के क्रम में लूटपाट का आरोप
कट्टे से फायरिंग व पांच लाख की रंगदारी की मांग का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
विवाद में पत्नी से खफा पति ने लगा ली फांसी
परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में कराया भर्ती

Next Article

Exit mobile version