मृतकों के परिजनों को मिले 4-4 लाख के चेक
स्कार्पियो दुर्घटना में हुई थी चालक समेत दो की मौत मैनाटांड़ : डीएम के आदेश पर दुर्घटना में मृत दो लोगों के साथ ही बाढ़ में डूबने से मृत एक समेत तीन लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक मुआवजा के रूप में दिये गये. ये चेक मैनाटांड़ सीओ नीतेश कुमार ने मृतकों […]
स्कार्पियो दुर्घटना में हुई थी चालक समेत दो की मौत
मैनाटांड़ : डीएम के आदेश पर दुर्घटना में मृत दो लोगों के साथ ही बाढ़ में डूबने से मृत एक समेत तीन लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक मुआवजा के रूप में दिये गये. ये चेक मैनाटांड़ सीओ नीतेश कुमार ने मृतकों के परिजनों को दिया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य पथ में पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पेट्रौल पंप मोड़ के पास हुई भीषण दुर्घटना में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी. मृतकों के परिजनों में वसंतपुर निवासी चालक मुजीबुररहमान की पत्नी सलातून नेशा और
मैनाटांड़ निवासी मृतक रंभा देवी के पति योगेंद्र साह के अलावा रमपुरवा में डूबने से मृत अमित कुमार के पिता दिनेश साह ने चेक प्राप्त किया. हालांकि इस दौरान मृतकों के परिजनों के कारूणिक क्रंदन से माहौल गमगीन बन गया था. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार पांडेय, प्रधान सहायक रमाकांत राम, राजकिशोर राव, बीएओ दिनेश राय समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.