बेतिया : चनपटिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती के शिक्षक रामनरेश पटेल ने तीन लाख 35 हजार 821 रुपये सरकारी राशि का गबन कर लिया है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पूनम कुमारी ने चनपटिया थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीपरा बकुलर मठ निवासी शिक्षक रामनरेश पटेल को आरोपित बनाया गया है.
प्राथमिकी में बीइओ ने बताया है कि विभाग की ओर से विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2011-012 में राशि भेजी गयी थी. सरकारी राशि का उपयोग कार्यों में नहीं किया गया. इसकी जांच वरीय अधिकारियों ने की थी. जांच में राशि गबन कर लेने का मामला सामने आया.