शिक्षक ने किया 1.01 लाख रुपये का गबन
बेतिया : चनपटिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, कौआहा के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार दूबे पर चनपटिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पूनम कुमारी ने सिरिसिया ओपी थाने में एक लाख एक हजार 644 रुपये के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में लौरिया थाने के बनकटवा निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार दूबे को आरोपित बनाया […]
बेतिया : चनपटिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, कौआहा के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार दूबे पर चनपटिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पूनम कुमारी ने सिरिसिया ओपी थाने में एक लाख एक हजार 644 रुपये के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में लौरिया थाने के बनकटवा निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार दूबे को आरोपित बनाया गया है.
शिक्षक वर्तमान में बेतिया डीह स्कूल में पदस्थापित हैं. प्राथमिकी में बीइओ पूनम कुमारी ने बताया है कि 2006-07 में एनएसबी योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय, कौआहा में विभाग की ओर से राशि भेजी गयी थी. इसी बीच धर्मेंद्र कुमार दूबे अवैध रूप से एनएसबी योजना के तहत भेजी गयी राशि में से एक लाख एक हजार 644 रुपये की निकासी कर ली.
अवैध राशि की निकासी की जांच विभाग के वरीय पदाधिकारियों की ओर से की गयी थी. जांच में अवैध निकासी का मामला सत्य पाया गया. इसी मामले में आरोपित शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सरिसिया ओपी प्रभारी किरण शंकर ने बताया कि बीइओ के आवेदन पर शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.